Sara Ali Khan: ‘सिंबा’ एक्ट्रेस सारा अली खान का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में सारा रैंप पर वॉक करती दिख रही हैं। ऑफ व्हाइट शिमरी गाउन में सारा अली खान किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं। इस वीडियो में सारा अली खान रैंप पर वॉक करती हुईं बेहद खूबसूरत अंदाज में आती हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वजह है कि इसी वीडियो में सारा अली के रैंप वॉक को देखने के लिए बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन भी आए हुए हैं।

कार्तिक के बगल में सारा अली के भाई इब्राहिम अली खान भी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में जहां एक तरफ सारा काफी सीरियस होकर अपना जॉब कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ इब्राहिम और कार्तिक फ्रंट सीट पर बैठ कर सारा का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं। वीडियो में सारा बड़े अदब के साथ रैंप वॉक करती हुई आती हैं और हाथ जोड़कर सबको प्रणाम करती हैं। जैसे ही सारा झुककर सबको नमस्कार करती हैं, स्टेडियम में तालियां बज उठती हैं।

कार्तिक आर्यन और इब्राहिम भी देख कर तालियां बजाते हैं और हंसने लगते हैं। इसके बाद जब सारा वापस जा रही होती हैं तो कार्तिक और इब्राहिम दोनों ही आपस में गुपचुप बातें करते जोर से हंसते हैं और सारा की एक्टिंग करते हुए नमस्ते करते हैं। देखें वीडियो:-

बता दें, इन दिनों सारा अली खान और कार्तिक आर्यन एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त बने नजर आ रहे हैं। सारा और कार्तिक अकसर साथ में देखे जाते हैं। इस बार सारा के भाई इब्राहिम और कार्तिक दोनों साथ में देखे गए। इब्राहिम और कार्तिक आपस में काफी एंजॉय करते दिख रहे हैं। खबरें हैं कि सारा अली खान और कार्तिक दोनों एक दूसरे को इन दिनों डेट कर रहे हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)