बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अक्सर मंदिर जाती रहती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन किए जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया। सारा ने अब ट्रोल्स को जवाब दिया है और कहा है कि यह उनकी निजी पसंद है। सारा की मां हिंदू (अमृता सिंह) हैं और पिता मुस्लिम (सैफ अली खान) हैं।

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सारा ने कहा, ”लोगों की आदत होती है बोलने की। मुझे कोई आपत्ति नहीं है। बड़ी बात ये है कि मेरा काम पसंद किया गया। ZHZB के बाद मैंने खुद को हैशटैग के साथ सर्च किया, और आर्टिकल देखें जिनमें मेरे गाने, विक्की के साथ केमिस्ट्री, बॉक्स ऑफिस नंबर्स के बारे में बात की गई, लोग मेरी फिल्म की सराहना कर रहे हैं। इसलिए अगर हर तीसरा व्यक्ति मुझे ट्रोल कर रहा है तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।”

Avika Gor B’day: कभी आइने में खुद को देख रोने लगी थीं एक्ट्रेस, ‘बाल विवाह’ कर खूब बटोरी थी लाइमलाइट

उन्होंने आगे कहा, “आपको अच्छा लगेगा, तो ठीक है, नहीं लगेगा, तो ऐसा नहीं है कि नहीं जाऊंगी। यह मेरी निजी पसंद है।”

समधी से जब भी मिलते पंजा लड़ाते थे धर्मेंद्र के पिता, हेमा मालिनी ने सुनाया ससुर से जुड़ा दिलचस्प किस्सा

सारा अली खान अक्सर मंदिरों में जाती रहती हैं और हाल ही में उन्होंने केदारनाथ के भी दर्शन किए थे।

जरा हटके जरा बचके के प्रमोशन के दौरान सारा से जब नेटिजन्स द्वारा उन्हें मंदिर जाने को लेकर ट्रोल किए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने करारा जवाब दिया। एक्ट्रेस ने कहा, ”यह मेरा निजी विश्वास है। मैं उसी श्रद्धा से अजमेर शरीफ जाऊंगी जिस श्रद्धा से बंगला साहिब या महाकाल जाऊंगी। मैं मंदिर जाना जारी रखूंगी लोग जो कहना चाहते हैं वह कह सकते हैं।”

लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित, जरा हटके जरा बचके में विक्की कौशल भी मुख्य भूमिका में थे।

अमीषा पटेल ने ‘गदर 2’ से दिया बड़ा स्पॉइलर, गुस्साए फैंस बोले, ‘दिखा दिया सकीना पाकिस्तानी है’