Sara Ali Khan And Kartik Aryan: सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के बीच ‘लव आज कल’ चल रहा है। प्लीज गलत मत समझिए…हमारा कहने का मतलब था, इन दोनों की आने वाली फिल्म का नाम है ‘लव आज कल 2’। खैर इन दोनों स्टार किड्स के बीच कनेक्शन या बॉन्डिंग कैसी चल रही है, इसका अंदाजा लगाना हो तो जरा सोशल मीडिया की तरफ चलते हैं। हाल ही में एक फैशन मैगजीन पर सारा की कवर फोटो छपी, जिसे उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया। अब भला कार्तिक कहां शांत बैठने वाले थे, उन्होंने भी इस पर जवाब दे डाला। बस यही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
सैफ अली खान की बेटी सारा ने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘रीड माइ लिप’। इसके बाद कार्तिक ने इस पोस्ट पर कमेंट किया, ‘कहीं देखा देखा लगता है।’ बस इन दोनों की इस सोशल मस्ती पर लोग भी मस्ती करने लगे। आपको बता दें कि सारा की ये तीसरी बॉलीवुड फिल्म होगी। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक भी हैं और दोनों के बीच अच्छी केमिस्ट्री हो गई है। दोनों ही एक दूसरे की फोटो पर सोशल मीडिया पर खुलकर कमेंट करते हैं।
अभी कुछ दिन पहले ही सारा ने जब मां अमृता सिंह के साथ वाली पुरानी फोटो शेयर की थी, उस वक्त भी कार्तिक कमेंट करने से नहीं चूके। आपको बता दें कि सारा ने अपने इंस्टा अकाउंट में एक फोटो शेयर की थी जिसमें उन्होंने हुड वाला स्वेट शर्ट पहना हुआ है। आंखें ढकी हैं और होंठों पर ऊंगली रखी है। इस फोटो को शेयर करते हुए सारा ने लिखा है, रीड माइ लिप। यानी मेरे होंठों को पढ़ो।