Sara Ali khan Marriage Proposal: सारा अली खान अपनी एक्टिंग के अलावा फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। सारा अक्सर ट्रेडिशनल लुक में स्पॉट की जाती हैं। अपने ट्रेडिशनल अवतार से फैन्स का दिल चुराने वालीं सारा को उनकी एक तस्वीर पर शादी के प्रस्ताव मिल रहे हैं। खास बात यह है कि इस तस्वीर में भी सारा एथेनिक लुक में ही नजर आ रही हैं।

सारा अली खान अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ऐसे में सारा ने रेड कलर के लहंगे में अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। सारा ने ड्रेस के मैचिंग की ज्वेलरी भी कैरी की हुई है। फैन्स को सारा का यह अंदाज और लुक बेहद पसंद आ रहा है, यही कारण है कि तमाम सोशल मीडिया उनसे शादी करने की बात कह रहे हैं। सारा की इस तस्वीर पर लाखों की संख्या में लाइक्स और हजारों में कमेंट्स आए हैं।

एक इंस्टा यूजर ने लिखा- जल्दी शादी कर लो अब तो शादी करने वाला जोड़ा भी पहन लिया है, मैं भी शेरवानी सिलवाता हूं। वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- भाभी है तुम सब की। एक यूजर लिखता है- लाल दुपट्टे वाली अपना नाम तो बता? वहीं एक यूजर लिखता है- कोई भी नब्ज चेक करो, लग रहा है कि तुम्हारी भाभी ने अपनी खूबसूरती से मेरा कत्ल करने की कोशिश की है।

करियर की बात करें तो सारा अली खान ने साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म सारा के अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत थे। सारा की पहली फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया था। इसके बाद सारा रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘सिंबा’ में नजर आई थीं। सारा की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो ‘लव आजकल-2’ है। इम्तियाज अली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सारा और कार्तिक आर्यन की जोड़ी नजर आएगी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)