सारा अली खान ने 7 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड डेब्यू किया है। फिल्म में सारा के अपोजिट सुशांत सिंह मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म की कहानी एक लव स्टोरी और साल 2013 में उत्तराखंड में आई भयानक बाढ़ आपदा पर आधारित है। फिल्म को आलोचकों से ‘ठीक-ठाक’ रिव्यू मिलें हैं जबकि दर्शकों से काफी तारीफे मिल रही हैं साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई भी कर रही है। सारा अली खान की मां अमृता सिंह को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था क्योंकि यह उनकी बेटी की पहली फिल्म है। हालांकि अमृता सिंह ने फिल्म देखने के बाद जो रिएक्शन दिया उससे आप समझ जाएंगे कि सारा पास हो गई हैं।

फिल्म में ‘मुक्कु’ का किरदार निभा रही सारा ने यह राज़ खोला है कि फिल्म को देखने के बाद उनकी मां ने कैसे रिएक्ट किया। सारा के मुताबिक, “मां ने फिल्म की कहानी सुनी थी और कुछ क्लिप भी देखे थे। इसके बावजूद वे मूवी देखने के बाद क्लामेक्स के सीन में रो पड़ी। यह मेरे लिए बड़ी चीज है।”

सारा ने डीएनए के साथ दिए एक इंटरव्यू में यह बात कही। इसके अलावा करीना कपूर खान भी सारा की पहली फिल्म में उनके काम को लेकर खुश हैं और वह इस खुशी को सेलिब्रेट भी करना चाहती हैं।

करीना का कहना है, केदारनाथ में सारा का काम मुझे पसंद आया। जल्द ही मैं सारा के लिए पार्टी ऑर्गेनाइज करुंगी। उन्होंने फिल्म में शानदार काम किया है। बता दें कि करीना सारा के साथ एक खास बॉन्ड शेयर करती हैं।

गौरतलब है कि फिल्म केदारनाथ रका निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है। फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 39 करोड़ की कमाई की है जबकि फिल्म का बजट 35 करोड़ है।

सारा अली खान अपनी आगामी फिल्म सिंबा की शूटिंग खत्म कर चुकी हैं और उसके रिलीज का इतंजार कर रही हैं। अभी सारा फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म में सारा के साथ रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं। रणवीर फिल्म में एक पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे हैं।