बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से सबका खूब दिल जीत रही हैं। एक्ट्रेस ने फिल्म ‘केदारनाथ’ के जरिए हिंदी सिनेमा में कदम रखा था और आखिरी बार ‘कूली नंबर 1’ में नजर आई थीं। सारा अली खान जल्द ही अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म ‘अतरंगी रे’ में नजर आने वाली हैं। लेकिन जब उन्होंने सिनेमा में कदम रखने की इच्छा अपनी मां अमृता सिंह के सामने जताई थी तो उनकी मां ने उल्टा उन्हें आईना दिखा दिया था और कहा था कि बहन टुनटुन का जमाना गया।

सारा अली खान ने अपनी मां अमृता सिंह से जुड़े यह खुलासे आरजे कन्नन को दिए इंटरव्यू में किये। एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए कहा था, “जब मैं बहुत हेल्दी थी तो उन्होंने मुझसे कहा कि ‘बहन टुनटुन का जमाना गया। तो अगर आपको एक्टर बनना है तो आप जानते हो कि क्या करना है।’ इस बात में शरीर का मजाक उड़ाना शामिल नहीं था।”

सारा अली खान ने मां अमृता सिंह की दी गई सलाह पर आगे कहा था, “उन्होंने मुझसे कहा था कि मुझे स्वस्थ होना है, लेकिन दूसरे और असली तरीके में। मुझे खुद के लिए पतला होना पड़ा। यह केवल फिल्मों से जुड़ी चीज नहीं है बल्कि स्वास्थ्य से जुड़ी चीज भी है। वो एक वक्त था, जब उन्होंने मुझे आईना दिखाया।”

सारा अली खान ने इंटरव्यू में बताया कि ‘लव आजकल’ के असफल होने के बाद भी उनकी मां ने उन्हें सलाह दी थी। एक्ट्रेस ने इस बारे में कहा, “उन्होंने मुझसे कहा कि अगर लोग आपके काम को पसंद नहीं कर रहे हैं तो आप इसे गलत तरीके से कर रही हो। उनकी ये बातें ही मेरे करियर के लिए टर्निंग प्वॉइंट साबित हुईं।”

बता दें कि एजेंडा आजतक में भी सारा अली खान ने करियर को लेकर दी गई पिता और मां की सलाह का खुलासा किया था। एक्ट्रेस ने कहा था, “वे मुझे हमेशा कहते हैं कि फिल्म एक या दो घंटे के लिए नहीं होती है। ये करीब एक साल के लिए होती है। अगर आप एक इंसान के तौर पर अपनी फिल्म के लिए एक्साइटेड नहीं हैं तो कोई मायने नहीं रखता कि हम क्या कहते हैं, आपको हां नहीं कहना चाहिए।”