फिल्मी सितारों को लोगों का भरपूर प्यार मिलता है। स्टार किड्स की फिल्मों को लेकर भी दर्शक एक्साइटेड रहते हैं। बॉलीवुड स्टार्स भी फैंस का क्रेज देखकर हैरान रहते हैं, लेकिन उनकी हैरानी ट्रोलिंग के कारण थोड़ी ज्यादा बढ़ जाती है। सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को अक्सर अलग-अलग वजह के चलते ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। फाइनली अब एक्ट्रेस ने खुद इसके बारे में बात की और बताया कि वह इसका सामना कैसे करती हैं।

सारा अली खान ने साल 2018 में ‘केदारनाथ’ फिल्म के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा। इसमें उनके साथ दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने लीड भूमिका अदा की थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने रोहित शेट्टी की सिम्बा में भी काम किया और इसमें उनके साथ रणवीर सिंह नजर आए। वहीं, उनकी कुछ अन्य चर्चित फिल्मों की लिस्ट में कुली नंबर 1, जरा हटके जरा बचके और अतरंगी रे का नाम शामिल है।

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक हालिया इंटरव्यू में सारा अली खान ने बताया कि ‘जब आप एक सार्वजनिक हस्ती होते हैं, तो आपके लिए यह बिल्कुल आसान नहीं होता है, आपके लिए हर तरफ से राय आती हैं। चाहें आफने मांगी हो या नहीं। लेकिन समय के साथ मैंने अब खुद एक फिल्टर अपने दिमाग में बनाना सीख लिया है। मैं खुद को हमेशा यह याद दिलाती हूं कि रचनात्मक आलोचना हमेशा काम से जुड़ी होती है, जो मुझे कुछ नया सीखने और आगे बढ़ने में मदद करती है। मैं इसकी बहुत ज्यादा कदर करती हूं।

यह भी पढ़ें: ‘दाऊद से नहीं रहा कोई लेना-देना’, अंडरवर्ल्ड से रिश्तों पर ममता कुलकर्णी ने दिया चौंकाने वाला बयान, बोलीं- उसने कभी बम ब्लास्ट नहीं…

पर्सनल जिंदगी को लेकर की गई आलोचनाओं पर एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘लेकिन जब बात निजी होती है या फिर किसी का इरादा आपको नीचे गिराने का होता है, तो मैं इस तरह की बातों को अपने दिमाग के अंदर नहीं आने देती हूं। मुझे लगता है कि हर कोई आपको नहीं जानता और सभी को जानने की जरूरत भी नहीं है। सबसे ज्यादा मेरे लिए महत्व रखता है कि मैं कौन हूं, मेरे इरादें और मैरे मूल्य क्या हैं। सारा का यह बयान चर्चा में आ गया है, जो उन्होंने खुद के लिए ट्रोलिंग का सामना करने का तरीका बताया है।