सारा अली खान फिल्म केदारनाथ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत करने जा रही हैं। सारा इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ लीड रोल में नज़र आएंगी। अभिषेक कपूर के निर्देशन में बन रही ये फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है। सारा अपने करियर की शुरूआत होने से पहले ही काफी चर्चा में रही हैं। सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा का वज़न फिल्मों में आने से पहले काफी बढ़ा हुआ था लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत से अपने लुक को बेहतर किया है। फिल्मों में आने से पहले सारा का जिम लुक भी इंस्टाग्राम पर काफी चर्चा में रहता था। सारा ने हाल ही में अपने फेक इंस्टाग्राम अकाउंट के बारे में भी बात की।

हाल ही में सारा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका एक फेक इंस्टाग्राम अकाउंट है। सारा ने कहा –  ‘हां, मेरा इंस्टाग्राम पर आधिकारिक अकाउंट के अलावा एक फेक अकाउंट भी है। इसके अलावा मैं जल्द ही ट्विटर पर भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाली हूं। मैं भी एक साधारण इंसान हूं और कई लोगों की तरह मुझे भी कई अलग-अलग चीज़ों को लाइक करना पसंद है मसलन हॉट मॉडल्स की तस्वीरें। दरअसल अगर मैं अपने आधिकारिक अकाउंट से अगर किसी चीज़ को इंस्टाग्राम पर लाइक करती हूं तो उस पर कुछ लोग न्यूज़ बना लेते हैं, ऐसे में मैं अपने फेक अकाउंट से आराम से लोगों को स्टॉक कर सकती हूं और उनकी तस्वीरों को लाइक कर सकती हूं।’

सोशल मीडिया पर जबरदस्त मौजूदगी और स्टार किड होने के चलते सारा अपनी डेब्यू फिल्म से पहले ही सेलेब्रिटी स्टेट्स हासिल कर चुकी हैं। गौरतलब है कि सारा का फिल्म डायरेक्टर अभिषेक कपूर के साथ डेट्स को चलते विवाद भी हुआ था लेकिन सारा के पिता सैफ ने इस विवाद को सुलझा लिया था। सारा इसके अलावा रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा में भी नज़र आने वाली हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंबा के लिए प्रोड्यूसर  करण जौहर की पहली पसंद कियारा आडवाणी थीं। दरअसल करण, कियारा को लस्ट स्टोरीज़ में डायरेक्ट कर चुके थे और प्रोड्यूसर के तौर पर उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी को कियारा का नाम सुझाया था लेकिन आखिरकार सारा अली खान को इस फिल्म का लीड रोल मिला था। रणवीर सिंह और सारा अली खान की सिंबा 28 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है।