बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस अमृता सिंह साल 1991 में शादी के बंधन में बंधे थे। लेकिन शादी में आए उतार-चढ़ाव के बाद साल 2004 में ही दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया था। अमृता सिंह को लेकर यह भी कहा जाता है कि शादी के बाद वह सैफ संग खुश नहीं थीं। लेकिन तलाक के बाद उनके जीवन में खुशियों ने कदम रखना शुरू कर दिया था। यहां तक कि उनकी बेटी सारा अली खान ने भी इस बात को कबूल किया कि तलाक के बाद उनकी मां के चेहरे पर एक्साइटमेंट और खुशी दिखने लगी थी।

एक इंटरव्यू में सारा अली खान ने यह भी बताया कि उन्होंने शादी के 10 सालों में अपनी मां को शायद ही हंसते हुए देखा था। एक्ट्रेस ने इस बारे में कहा था, “मैं अपनी उम्र के अन्य लोगों की तुलना में कुछ ज्यादा ही तेजी से परिपक्व होने की क्षमता रखती हूं। नौ वर्ष की उम्र में भी मुझमें यह देखने की परिपक्वता थी कि घर में साथ में रह रहे दो लोग खुश नहीं हैं।”

सारा अली खान ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “और अचानक ही वे अपने-अपने घरों में रहते हुए खुश दिखने लगे थे। उदाहरण के लिए, 10 सालों में मेरी मां शायद ही हंसी थीं, लेकिन अचानक से उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिलती है जिसके वह लायक हैं। वह उत्साहित नजर आती हैं और खूबसूरत भी लगती हैं।”

सारा अली खान ने अमृता सिंह और सैफ अली खान के रिश्ते के बारे में बात करते हुए आगे कहा था, “ऐसे में मुझे तकलीफ क्यों होगी, अगर मेरे माता-पिता अलग-अलग घरों में रहकर भी खुश हैं। मैं अपनी मां को हंसते हुए, जोक सुनाते हुए देखती थी, जो कि मैं कई सालों से मिस कर रही थी। उन्हें ऐसा देखना मेरे लिए काफी आनंदमय होता था।”

बता दें कि अपने एक इंटरव्यू में सारा अली खान ने सैफ और अमृता के तलाक को सही ठहराते हुए कहा था कि अच्छा है वे लोग अलग हो गए। सारा अली खान ने इस बारे में कहा था, “मुझे नहीं लगता कि दोनों साथ में कभी खुश भी थे। ऐसे में उस वक्त अलग होने का फैसला लेना ही सबसे ज्यादा उचित था।”