बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। सारा अली खान जल्द ही फिल्म ‘अतरंगी रे’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वह अक्षय कुमार और एक्टर धनुष के साथ मुख्य भूमिका अदा करती हुई नजर आएंगी। इन दिनों एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई हैं और इस सिलसिले में वह ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी आईं, जहां उन्होंने अक्षय कुमार से जुड़े कई राज भी खोले। एक्ट्रेस ने कपिल के शो पर ही बताया कि ‘भगवान का प्रसाद’ कहकर अक्षय कुमार ने उन्हें अजीब चीज खिला दी थी।
दरअसल, सारा अली खान से शो पर अक्षय कुमार ने सवाल किया था कि वह उनके किस प्रैंक का शिकार हुई हैं। इस बात का जवाब देते हुए सारा अली खान ने बताया कि अक्षय कुमार ने उन्हें ‘भगवान का प्रसाद’ कहकर लहसुन खिला दिया था। एक्ट्रेस ने कहा, “सर आपने मुझे लहसुन खिला दिया था।”
सारा अली खान ने अक्षय कुमार की शरारत का खुलासा करते हुए कहा, “आपने मुझसे कहा कि बेटा यह भगवान का प्रसाद है और इसे खा लो और वो असल में लहसुन था। ऐसा नहीं था कि आपने मेरे लिए सरसों का साग बनाया था। आपने मुझे पूरा का पूरा लहसुन दिया था।” सारा अली खान की इस बात पर अक्षय ने सवाल किया कि क्या उनके इस मजाक से उन्हें बुरा लगा था।
एक्ट्रेस ने सवाल का जवाब देते हुए कहा, “मैं बीमार पड़ गई थी। मुझे थोड़ा अजीब महसूस होने लगा था।” सारा अली खान की बात सुनकर अक्षय कुमार ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने सच में वह खा लिया था। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, “अगर मैंने उसे खाया होता तो मैं जाहिर है कि बीमार पड़ चुकी होती।” आरजे कन्नन को दिए इंटरव्यू में सारा अली खान ने अक्षय कुमार संग काम करने के अनुभव को भी साझा किया था।
सारा अली खान ने इस बारे में कहा था, “मुझे बहुत ज्यादा अच्छा लगा, क्योंकि मुझे लगता है कि जिज्ञासा बिकती है और अगर फिल्म देखकर आपको लगा कि यार यह क्या है तो हम जीत गए। क्योंकि इसका जवाब ना मैं दूंगी, न अक्षय सर देंगे और न ही आनंद सर देंगे। इसका जवाब आपको 24 दिसंबर को ही मिलेगा।”