सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों लगातार अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उनकी दो मोस्ट अवेटेड फिल्में ‘मर्डर मुबारक’ (Murder Mubarak) और ‘ऐ वतन मेरे वतन’ (Ae Watan Mere Watan) रिलीज हो चुकी हैं। इसे दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। ‘मर्डर मुबारक’ उनकी पहली सस्पेंस थ्रिलर थी। इसके साथ ही ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में उन्होंने उषा मेहता का रोल प्ले किया, जिसे लोगों से खूब प्यार मिला और उनकी एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया। इसी बीच अब उनकी राजनीति में एंट्री की चर्चा शुरू हो गई है। इस पर एक्ट्रेस का रिएक्शन भी सामने आया है।

दरअसल, कंगना रनौत के मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद सारा अली खान का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा था। इसमें उन्होंने राजनीति में जाने की दिलचस्पी दिखाई थी। ऐसे में ‘मर्डर मुबारक’ के प्रमोशन के दौरान सारा ने कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी से बात की थी। इस बातचीत के दौरान उनसे राजनीति में एंट्री को लेकर सवाल किया गया था कि आगे चलकर सारा राजनीति में शामिल होना चाहती हैं? तो इस पर उनकी ओर से हां में जवाब दिया गया। उन्होंने कहा कि हां वो जा सकती हैं।

पहले भी जता चुकीं राजनीति में एंट्री की इच्छा

आपको बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है कि सारा अली खान ने राजनीति में जाने की इच्छा जताई हो। 2019 में उन्होंने एचटी कैफे के साथ बातचीत में कहा था कि उन्होंने इतिहास और राजनीति विज्ञान में पढ़ाई की है। इसलिए, वो बाद में राजनीति में करियर बनाना चाहती हैं। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा था कि ये उनका कोई बैकअप प्लान नहीं है। वो नहीं जा रही हैं। अगर लोग उन्हें बॉलीवुड में रहने का मौका देंगे तो वो यहीं रहेंगी।

इस फिल्म में नजर आएंगी सारा अली खान

‘मर्डर मुबारक’ और ‘ऐ वतन मेरे वतन’ के बाद सारा अली खान की अपकमिंग फिल्मों की बात की जाए तो वो ‘मेट्रो…इन दिनों’ में नजर आने वाली हैं। इसमें वो अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, अली फजल, फातिमा सना शेख, आदित्य रॉय कपूर और अन्य स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 13 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी आपको बता दें कि ‘मेट्रो…इन दिनों’ 2007 की बहुचर्चित फिल्म ‘लाइफ इन ए…मेट्रो’ की अगली कड़ी है।