Sara Ali Kan Video: सारा अली खान (Sara Ali khan) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ को लेकर चर्चा में हैं। उनकी इस मूवी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। सारा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने चुलबुले अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी पोस्ट्स शेयर करती रहती हैं। इसी बीच अब उनका एक इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें वो 70 के दशक के लुक में नजर आ रही हैं। साथ ही 80 के दशक के गाने ‘ढल गया दिन’ को रिक्रिएट कते हुए दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो के सामने आने बाद लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और ट्रोल कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि सारा अली खान बेबी पिंक साड़ी में नजर आ रही हैं और 70s के स्टाइल के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है। वीडियो में देख सकते हैं कि वो रैकेट खेलती दिख रही हैं। इसमें उन्होंने ‘ढल गया दिन’ को रीक्रिएट किया है। फैंस उनके वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। इस पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

अगर सारा अली खान के वीडियो पर लोगों के रिएक्शन की बात जाए तो एक ने लिखा, ‘शर्मिला की कॉपी कर या कायली जेनर की। एक्टिंग हमेशा ओवर ही करती है।’ दूसरे ने लिखा, ‘सारा का सारा खेल या गाना खराब कर दिया है।’ तीसरे ने लिखा, ‘शर्मिला जी की तरह बहुत ही खूबसूरत हो।’ इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, ‘इरीटेड का दूसरा नाम ये है।’ इसी तरह से लोग इस पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं।

सारा अली खान का वर्कफ्रंट

अगर सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो जल्द ही फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ में नजर आने वाली हैं। इसका निर्देशन होमी अदजानिया ने किया है। ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इसमें पंकज त्रिपाठी, विजय वर्मा, डिंपल कपाड़िया, करिश्मा कपूर, संजय कपूर, तिस्का चोपड़ा और सुहेल नय्यर जैसे कई कलाकार अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म के 15 मार्च, 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से स्ट्रीम किया जाएगा।

इसके अलावा एक्ट्रेस की पाइपलाइन में और भी कई फिल्में हैं। इसमें ‘ऐ वतन मेरे वतन’ और ‘मेट्रो… इन दिनों’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। सारा अली के फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।