Sara Ali Khan Throws Girl In Pool: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान अपने बिंदास अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। सारा के तमाम वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। इसी बीच एक बार फिर से सारा अली खान का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में सारा एक स्पॉट गर्ल के साथ पूल किनारे पोज दे रही हैं और अचानक से उसे पूल में धक्का दे देती हैं।

दरअसल, ये एक प्रैंक वीडियो है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सारा अली खान पूल किनारे लड़की के साथ तस्वीर क्लिक करा रही हैं और सारा को अचानक से शरारत सूझती है और वो इस लड़की को पूल में धकेल देती हैं।

सारा की शरारत से बेखबर लड़की पानी में गिर जाती है। इस लड़की को कुछ समझ नहीं आता। इसके तुरंत बाद सारा भी पूल में इस लड़की को संभालने के लिए उतर जाती हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी में गिरते ही लड़की काफी बुरी तरह से डर गई है।

सारा अली खान के इस अंदाज को सोशल मीडिया पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रियां मिल रही हैं। तमाम लोग सारा अली खान की हरकत को गलत बता रहे हैं उनका कहना है कि सारा को ऐसा नहीं करना चाहिए था इससे लड़की की जान को भी खतरा हो सकता था। तो वहीं कुछ लोगों का सारा का ये प्रैंक आइडिया काफी पसंद भी आ रहा है।

सारा अली खान फन लविंग हैं और उन्हे वैकेशन मनाने और दोस्तों के साथ चिल्ल करने का बेहद शौक है. काम से फ्री होते ही सारा अपने परिवार और दोस्तों के साथ मस्ती करती दिखाई देती हैं। इसके साथ ही सारा अली खान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘अतरंगी रे’ में दिखाई दी थी. फिल्म में सारा अली खान का चका चक खूब वायरल हुआ इसे गाने पर दुनिया भर में तमाम लोगों ने रील्स और वीडियो बनाए।