Sara ali khan Last Search on Google: सारा अली खान बॉलीवुड की पॉपुलर स्टार डॉटर्स में से एक हैं। भले ही सारा ने अभी केवल दो ही फिल्मों में काम किया है लेकिन उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। यही कारण है कि सारा अली खान के इंस्टाग्राम पर 80 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं। हाल ही में सारा अली खान ने वोग इंडिया मैगजीन को दिये इंटरव्यू में अपनी लाइफ से जुड़ी कई मजेदार बातें शेयर कीं।
सारा से इस दौरान सवाल पूछा गया कि उन्होंने आखिरी बार गूगल पर क्या सर्च किया था? जवाब में सारा ने कहा , ”आखिरी बार मैंने रात को 3 बजे मनोरी (मुंबई का एक स्थान) का रास्ता देखने के लिए गूगल मैप डायरेक्शन का इस्तेमाल किया था। जवाब में पता चला कि वो जगह जहां पर मैं मौजूद थी वहां से 1.5 घंटे की दूरी पर है। यह बहुत डराने वाला था।” सारा से आगे सवाल पूछा गया कि उनकी सबसे पसंदीदा इमोजी कौन सी है? सारा ने बताया कि उन्हें वह इमोजी बेहद पंसद है जिसकी आंखों पर सितारे होते हैं।
करियर की बात करें तो सारा अली खान ने बीते साल ‘केदारनाथ’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में सारा सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने रणवीर सिंह स्टारर ‘सिंबा’ में काम किया। इन दिनों सारा अली खान और कार्तिक आर्यन ‘लव आज कल 2’ की शूटिंग में बिजी हैं। बता दें कि कॉफी विद करण चैट शो में सारा ने कार्तिक पर क्रश होने की बात को पिता सैफ अली खान के सामने स्वीकारा था।