सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान केदारनाथ के जरिए अपनी बॉलीवुड पारी की शुरुआत करने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में हैं। फिल्म से एक्ट्रेस की तस्वीर को निर्माता सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। अब फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर की पत्नी प्रज्ञा यादव ने सारा की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है।
तस्वीर को शेयर करते हुए प्रज्ञा ने लिखा है- बहुत खूबसूरत सारा अली खान केदारनाथ में। इस तस्वीर में कैमरे की तरफ देखते हुए सारा के बैकग्राउंड में पहाड़ नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी एक लव स्टोरी है। जिसमें एक्ट्रेस एक पर्यटक जबकि सुशांत पिट्ठू का किरदार निभा रहे हैं। हाल ही में दोनों एक्टर्स ने फिल्म के शेड्यूल को खत्म किया है और दोनों जल्द ही मुंबई में फिल्म की बची हुई शूटिंग करेंगे।
पहाड़ों के बीच शूटिंग करते हुए टीम के अनुभव को शेयर करते हुए अभिषेक ने एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया था- बहुत सारी उम्मीद और एक्साइटमेंट के साथ हमने मुंबई को केदारनाथ के लिए छोड़ा था। यह बात मालूम नहीं है कि हम अपने नजरिए के साथ न्याय कर पाएंगे या नहीं। यह किसी अभियान से कम नहीं था। जिस तरह के मौसम और इलाके का हमने सामना किया। फिल्म को रैप अप करके हम वापस आ गए हैं। महान क्रू और सपोर्टिंग प्रोड्यूसर्स को धन्यवाद। मैं आभारी हूं कि हमारी मुस्कुराहट अब भी बरकरार है।
सारा को बॉलीवुड़ में लॉन्च करने पर अभिषेक कपूर ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा था- मैं बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि मैं उन फिल्मों को बना सकता हूं जो मैं बनाना चाहता हूं और उसके साथ बना सकता हूं जिसके साथ चाहता हूं। अगर मैं नए टैलेंट को सामने लाने के लिए उपयोग कर सकता हूं तो यह गौरवान्वित वाली बात है।