Sara Ali Khan, Ibrahim Ali Khan: सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बिकिनी पहने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह स्विमिंगपूल में एंजॉय करती दिख रही हैं। सारा के साथ उनके भाई इब्राहिम अली खान भी दिखाई दे रहे हैं। सारा और इब्राहिम साथ में फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट करते दिख रहे हैं। सारा -इब्राहिम की इन तस्वीरों को देख कर फैंस बोल रहे हैं कि क्या ठाठ हैं,तो कुछ लोग कह रहे हैं -‘वॉव वट अ लाइफ।’
सारा ने इन तस्वीरोंको शेयर करते हुए इन्हें कैप्शन भी दिया है। सारा ने लिखा है- जब आप ब्लू ब्लू फील करें यानी मस्ती में रहना फील करें तो क्या बुरा। बाकी कुछ तस्वीरों में सारा अकेले पोज देते तो कभी मफिन्स और कपकेक ब्रेकफास्ट में खाती दिख रही हैं। सारा अली खान अपने भाई के साथ न्यू ईयर को खास अंदाज में सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं। सारा के फैंस को उनकी ये तस्वीरें बहुत शानदार लग रही हैं।
सारा इब्राहिम एक दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने एक फोटोशूट भी कराया था। क्रिसमस के मौके पर दोनों ने ये शूट कराया था। इब्राहिम इन तस्वीरों में शर्टलेस नजर आए थे। देखें सारा और इब्राहिम की मालदीव की तस्वीरें:-
समंदर किनारे चॉकलेट कपकेक का मजा लेतीं सारा अली खान। सारा सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं। इन दिनों वह बॉलीवुड की नामी एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हो चुकी हैं।
सारा तेजी के साथ अपने करियर में आगे बढ़ रही हैं। अभी तक सिंबा, केदारनाथ में नजर आ चुकीं सारा अब वरुण धवन के साथ कुली नंबर 1 में भी नजर आएंगी।
सारा साल का पहला दिन अपनी फैमिली के साथ एंजॉय करती दिखीं। फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट करते हुए सारा अली खान
सारा के पास अभी वक्त था इस लिए वह अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करने निकल पड़ीं। आने वाले दिनों में सारा फिर से बिजी होने वाली हैं। कुली के अलावा उनकी झोली में इम्तेयाज अली की फिल्म ‘लव आजकर’ का सीक्वल भी है।
लव आजकल में सारा के साथ कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। क्योंकि इससे पहले इस फिल्म के पहले भाग में उनके पिता थे। वहीं अब फैंस देखना चाहते हैं कि सीक्वल में सारा अली खान अपने पिता को बीट कर पाती हैं या नहीं।
सन सेट को एंजॉय करते सारा और इब्राहिम।
सारा अली खान और इब्राहिम की क्रिसमसस फोटोशूट से एक तस्वीर।