सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान जल्द ही अपनी बॉलीवुड पारी खेलने जा रही हैं। वे अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ के साथ ही अपने करियर की शुरूआत करने जा रही हैं। इस फिल्म में उनके अपोज़िट सुशांत सिंह राजपूत होंगे। ये फिल्म नवंबर में रिलीज़ होगी। इसके अगले ही महीने उनकी एक और फिल्म रिलीज़ होगी जिसमें उनके साथ लीड रोल में रणवीर सिंह नज़र आएंगे। रणवीर और सारा स्टारर सिंबा को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं और इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। हाल ही में सारा जुहू के शनि मंदिर में भी नज़र आईं थी। वे अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ पहुंची थी और इस दौरान वे दान करती हुई भी नज़र आईं।

सोशल मीडिया की जबरदस्त मौजूदगी और स्टार किड होने के चलते सारा अपनी डेब्यू फिल्म से पहले ही सेलेब्रिटी स्टेट्स हासिल कर चुकी हैं। अक्सर मुंबई में कई फोटो जर्नलिस्ट उन्हें क्लिक करने की होड़ में रहते हैं। हाल ही में ऐसा ही कुछ देखने को मिला। दरअसल सारा अपनी डांस क्लास के बाहर फोन पर बातें कर रही थी और एक फोटो जर्नलिस्ट उनकी तस्वीरें खींच रहा था। जब उन्होंने नोटिस किया कि कोई उनकी तस्वीरें खींच रहा है तो वे फौरन उस शख़्स के पास पहुंची और उस फोटो जर्नलिस्ट को डांटने लगीं। वहीं फोटो जर्नलिस्ट भी उनकी बात सुनकर माफी मांगने लगा और वहां से चला गया। हालांकि अपनी कार तक पहुंचते वक्त सारा अपने व्यवहार के लिए माफी मांगते हुए दिखीं।

गौरतलब है कि सारा का अपनी पहली फिल्म के डायरेक्टर के साथ विवाद भी हुआ था लेकिन सारा के पिता सैफ ने इस विवाद को सुलझा लिया था। इसके अलावा फिल्म सिम्बा के लिए भी करण जौहर की पहली पसंद कियारा आडवाणी थीं। दरअसल करण, कियारा को लस्ट स्टोरीज़ में डायरेक्ट कर चुके थे और प्रोड्यूसर के तौर पर उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी को कियारा का नाम सुझाया था लेकिन आखिरकार सारा अली खान को इस फिल्म का लीड रोल मिला था।

https://www.jansatta.com/entertainment/