Sara Ali Khan: सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान का आज जन्मदिन है। ऐसे में बहन सारा ने इब्राहिम को सोशल मीडिया पर खास अंदाज में विश किया। लेकिन कुछ लोगों को सारा का ये अंदाज रास नहीं आ रहा है। दरअसल, सारा ने इंस्टाग्राम पर अपने भाई संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
इन फोटोज में सारा बिकिनी में नजर आ रही हैं। बिकिनी में भाई इब्राहिम के साथ खड़े होकर पोज देने पर सोशल मीडिया पर लोग सारा को ट्रोल कर रहे हैं। इस तस्वीर पर सारा ने कैप्शन दिया- ‘हैप्पी बर्थ डे भाई,तुम जानते हो मैं तुमसे कितना प्यार करती हूं, काश मैं जन्मदिन पर तुम्हारे साथ होती।’
सारा ने दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें इब्राहिम अली खान और सारा साथ में नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को देख कर यूजर्स भड़कते हुए कह रहे हैं- ये कैसी तस्वीर है। तो किसी ने कहा- कलयुग घोर कलयुग। एक यूजर कहता- ‘ऐसे कपड़ें भाइयों के सामने शोभा नहीं देते, चाहे कितने बड़े घर की बेटी क्यों न हो।’ तो कोई बोला-‘बहुत शर्म वाली बात है।’ एक यूजर नेकहा- ‘मुस्लिम ऐसा नहीं करते शर्म करो। धर्म की इज्जत करो। ‘ तो कोई बोला- ये बहुत ज्यादा हो गया है।’
लेकिन इन हेट्स कमेंट के बीच कई यूजर ऐसे भी थे जो सोशल मीडिया पर सारा की तरफदारी करते दिखे। एक यूजर ने लिखा- ये कमेंट सेक्शन में हो क्या रहाहै, इतनी निगेटिविटी? कमाल है। तो किसी ने कहा- सारा अपने भाई के साथ खड़ी है, सो डोंट वरी। तो कोई बोला- शुक्र है आपकेसाथ नहीं अपने भाई के साथ खड़ी है। एक यूजर कहती- इसमें क्या बड़ी बात है, भाई बिकिनी ही है, बवाल क्यों बना रहे हो?
ये तस्वीरें तब की हैं जब सारा अली खान अपने भाई और मां अमृता सिंह के साथ मालदीव गई थीं। मालदीव में सारा अली खान अपनी फैमिली के साथ काफी दिन रही थीं। फैमिली के साथ क्लॉलिटी टाइम बिताने के दौरान सारा ने अपना फोटोशूट भी कराया। कभी स्विमिंग पूल तो कभी बिकिनी पहन बीच समंदर तैरते हुए सारा नजर आई थीं।