बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में सारा अली खान एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। मुंबई में फिल्म के रैप अप को खास अंदाज में सेलिब्रेट किया गया। शूटिंग सेट पर सुशांत सिंह राजपूत ने केक कटिंग की। जिसका वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में सुशांत सिंह फिल्म की शूटिंग खत्म होने की खुशी में सारा अली खान को गले भी लगाते हैं। इसके अलावा वीडियो में फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर को भी एक्टर को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। अभिषेक कपूर ने ‘केदारनाथ’ की शूटिंग खत्म होने की खुशी में सुशांत सिंह राजपूत के साथ इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर भी शेयर की है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान इन दिनों अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट में भी बिजी हो गई हैं। सारा जल्द ही ‘सिंबा’ फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी इसके लिए वह मुंबई से हैदराबाद रवाना होंगी। फिल्म में रणवीर सिंह भी लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी हैं। फिल्म इसी साल 28 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं सुशांत सिंह राजपूत ‘केदारनाथ’ के अलावा अभिषेक चौबे की फिल्म ‘सौन चिरैया’ में नजर आएंगे। ये फिल्म 70 के बैकड्रोप पर चंबल की बीहड़ के डकैतों की कहानी पर आधारित है। सुशांत के साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं।