सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत करने जा रही हैं। फिल्म केदारनाथ सारा की पहली फिल्म है और ये फिल्म रिलीज़ के लिए तैयार है। फिल्म में उनके अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत को कास्ट किया गया है। सुशांत और सारा आजकल अपनी फिल्म की प्रमोशंस में बिज़ी हैं। एक रेडियो इंटरव्यू के दौरान सारा और सुशांत जमकर मस्ती करते हुए भी नज़र आए। दरअसल सारा को कहा गया था कि उन्हें अपने पिता के मशहूर गाने ओले ओले पर डांस करना है। सुशांत इस डांस के लिए उत्साहित नज़र आए लेकिन सारा परेशान दिखाई दीं और वे ये स्टेप करने में आनाकानी करने लगीं। इसके बाद गाना शुरू होने के बाद उन्होंने सुशांत की मदद से सैफ के बेहद पुराने और हिट सॉन्ग ओले ओले पर डांस कर के दिखाया।

 

View this post on Instagram

 

#saraalikhan #sushantsinghrajput for radio interviews yesterday

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

गौरतलब है कि सात दिसंबर को रिलीज हो रही अभिषेक कपूर निर्देशित यह फिल्म बाढ़ में फंसी एक हिंदू श्रद्धालु को एक मुस्लिम द्वारा बचाये जाने के बाद दोनों के बीच पनपे प्यार की कहानी है।  फिल्म के टीज़र रिलीज़ होने के ये फिल्म विवादों में फंसी नज़र आ रही थी। इस फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि फिल्म के टीज़र में दिखाये जाने वाले दृश्य देवभूमि और केदारनाथ की आस्था के साथ खिलवाड़ हैं और फिल्म देवभूमि तथा केदारनाथ की रीति एवं नीति के बिल्कुल उलट है। विरोध में शामिल सामाजिक कार्यकर्ता गंभीर बिष्ट ने कहा कि ऐसा मालूम होता है कि फिल्म बनाने वालों ने हिंदू धर्म की आस्था पर चोट की है। वहीं उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी, हालांकि, इस फिल्म को लेकर फिलहाल खुलकर कुछ नहीं बोल रही है लेकिन उसका भी मानना है कि सैद्धांतिक तौर पर धार्मिक स्थलों से जुडी परंपराओं और आस्थाओं का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि इससे किसी की भावनायें आहत न हों।

https://www.jansatta.com/entertainment/