बॉलीवुड एक्ट्रेस और सैफ अली खान-अमृता सिंह की बेटी सारा (Sara Ali Khan) इन दिनों फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ (Zara Hatke Zara Bachke) को लेकर चर्चा में हैं। वो इसमें एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाली हैं। ऐसे में दोनों स्टार्स इसके प्रमोशन में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। इसी बीच एक्ट्रेस हाल ही में फिल्म की सफलता के लिए उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचीं। इसके बाद वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं। अब इस पूरे मामले को लेकर एक्ट्रेस ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने अपने जवाब से लोगों की बोलती को बंद कर दिया है।

सारा अली खान से फिल्म के प्रमोशन के दौरान महाकाल मंदिर जाने और ट्रोलिंग को लेकर उनसे मीडिया द्वारा सवाल किया गया। इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा, ‘मैं अपने काम को गंभीरता के साथ करती हूं। मैं लोगों के लिए और आप के लिए काम करती हूं। मुझे बुरा लगेगा अगर आप मेरे काम को पसंद नहीं करते हैं। मेरी व्यक्तिगत मान्यताएं मेरी अपनी हैं। मैं अजमेर शरीफ भी इसी श्रद्धा से जाऊंगी, जिससे बंगला साहेब और महाकाल जाऊंगी। मैं आगे भी जाती रहूंगी। लोग कुछ भी कह सकते हैं, मुझे कोई समस्या नहीं है। अगर किसी को वहां जाने से अच्छी एनर्जी जाती है तो जरूर जाना चाहिए। मैं एनर्जी में विश्वास करती हूं।’

महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुई थीं सारा

आपको बता दें कि सारा अली खान फिल्म की रिलीज से पहले हाल ही में महाकाल मंदिर पहुंची थीं। यहां उन्होंने भस्म आरती में भाग लिया था। उनकी तस्वीरें और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर सामने आए थे। एक्ट्रेस ने भस्म आरती में शामिल होने की परंपरा का पालन करते हुए उन्होंने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी थी। महाकाल की भस्म आरती में महिलाओं का साड़ी पहनना जरूरी है।

विक्की कौशल संग पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहीं सारा

सारा अली खान और विक्की कौशल की जोड़ी पहली बार फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के जरिए स्क्रीन पर दिखाई देने वाली है। इसे 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसकी कहानी फैमिली ड्रामा है। इसमें एक कपल की कहानी को दिखाया गया है, जो लव रिलेशन और डिवोर्स के इर्द-गिर्द घूमती है। इसके ट्रेलर को दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिला है। ऐसे में अब देखना ये होगा कि फिल्म को लोगों से कैसा रिस्पांस मिलता है।