Love Aaj Kal Song Haan Main Galat: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की मचअवेटेड फिल्म लव आज कल (Love Aaj Kal) का नया गाना हां मैं गलत(Haan Main Galat) रिलीज हो गया है। यह गाना सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की 2009 में आई फिल्म लव आज कल के सुपरहिट गाने ट्विस्ट का रिमिक्स वर्जन है। नीरज श्रीधर ने पुराने गाने को गाया था। अपकमिंग फिल्म के इस गाने में अरिजीत सिंह ने आवाज दी है वहीं म्यूजिक प्रीतम ने दिया है। गाने को खासतौर पर पार्टीज को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
गाने में कार्तिक-सारा का डांस स्टेप और केमेस्ट्री भी काफी शानदार है। इसकी जानकारी खुद सारा अली खान ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर कर दी। कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की लव आज कल 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। मूवी को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का एक गाना भी कुछ दिनों पहले रिलीज किया गया था।
अब पुरानी लव आज कल मूवी के फेमस गाने Twist का रिमिक्स वर्जन जारी कर दिया गया है। सैफ की लव आज कल के सॉन्ग से नए ट्विस्ट गाने का म्यूजिक मिलता जुलता है। हालांकि गाने की लिरिक्स पूरी तरह से बदली गई हैं। इससे पहले इस फिल्म का शायद गाना जारी हुआ था। जिसे बेहद पसंद किया गया था।
फिल्म का ट्रेलर भी पुरानी फिल्म की तरह ही लगा है। पुरानी फिल्म में सैफ और दीपिका साथ में नजर आए थे। नई लव आज कल का ट्रेलर आने के बाद सारा के पिता सैफ ने रिएक्शन दिया था। सैफ अली खान ने कहा था कि ‘मुझे अब भी ‘लव आज कल’ की शूटिंग की यादें अभी भी मेरे जेहन में हैं। मुझे अपनी वाली लव आज कल का ट्रेलर ज्यादा पसंद आया था। हालांकि, मैं कार्तिक और सार को मूवी शुभकामनाएं देता हूं।’ सारा और कार्तिक की यह फिल्म वैलेंटाइन्स डे पर रिलीज होगी। मूवी में रणदीप हुड्डा भी कार्तिक और सारा के साथ नजर आएंगे।