Koffee With Karan 8 के तीसरे एपिसोड में सारा अली खान और अनन्या पांडे साथ में नजर आए थे। इस दौरान दोनों ने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में काफी बात की थी। सारा और अनन्या पांडे दोनों ही कार्तिक आर्यन को डेट कर चुकी हैं। इस शो में करण ने दोनों से इसे लेकर सवाल भी किया। सारा ने कार्तिक आर्यन के साथ अपने ब्रेकअप के बारे में बात की। जिसपर अब कार्तिक आर्यन ने रिएक्शन दिया है। एक्टर ने कहा कि उन्होंने अपने किसी रिश्ते के बारे में कभी ऐसे बात नहीं की है, दूसरे को भी इसका सम्मान करना चाहिए।

फिल्म कंपैनियन को दिए इंटरव्यू में कार्तिक ने कहा कि वह अपने काम के बारे में बात करना पसंद करते हैं, पर्सनल लाइफ के बारे में नहीं। कार्तिक के बारे में ‘कॉफी विद करण’ में अक्सर बात होती है, इसे लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो कार्तिक ने कहा, “एक चीज मुझे लगती है, रिलेशनशिप अगर दो लोगों की है तो दूसरे इंसान को भी वो बातें नहीं करनी चाहिए। हम सबको अपने रिलेशनशिप की इज्जत करनी चाहिए।”

कार्तिक ने आगे कहा, “मैं अपने पार्टनर से ये ही उम्मीद करता हूं। रिलेशनशिप के बारे में बात करना अच्छी बात नहीं है। अगर चीजें सही नहीं चलती, पर जब आप साथ होते हो किसी तो आप ये नहीं सोचते की ऐसा होगा। आप नहीं सोचते ये खत्म हो जाएगा। आपको उस समय की, उस पल का सम्मान करना चाहिए। आपको खुद का भी सम्मान करना चाहिए। आप जब वो बात करते हो तो ऐसा नहीं है कि सामने वाला एक ही इंसान के बारे में वो सोच रहा होता है, वो दोनों के बारे में सोच रहा होता है।”

क्या बोली थीं सारा?

आपको बता दें कि फिल्म ‘लव आजकल’ के वक्त सारा अली खान और कार्तिक आर्यन ने एक दूसरे को डेट किया था। कुछ समय साथ रहने के बाद उनका ब्रेकअप हो गया। लेकिन अब दोनों एक बार फिर एक दूसरे के दोस्त बन गए हैं। कार्तिक को सारा की दिवाली पार्टी में भी देखा गया था। इसे लेकर करण ने जब सवाल किया था कि जिसे वह डेट कर चुकी हैं क्या उसके साथ दोस्ती बनाए रखना आसान है? इसपर सारा ने कहा था, “मैं ऐसा नहीं कहना चाहती कि यह सब आसान है क्योंकि तब यह उससे थोड़ा ज्यादा अजीब लगेगा। यह हमेशा आसान नहीं होता। जब आप किसी के साथ इन्वॉल्व होते हैं, चाहे वह दोस्त हो, प्रोफेशनली हो, रोमांटिक तौर पर हो, खास तौर से अगर बात मेरी हो तो मैं इंवॉल्व होती हूं और इन्वेस्ट करती हूं।”

आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन का नाम न केवल सारा अली खान, बल्कि अनन्या पांडे के साथ भी जुड़ चुका है। कार्तिक दोनों एक्ट्रेसेस को डेट कर चुके हैं। इसे लेकर भी करण जौहर ने सारा और अनन्या से सवाल किया था।