Sapna Choudhry: सपना चौधरी के फैंस अभी तक उनके डांस परफॉर्मेंस को देखना पसंद करते थे। लेकिन अब सपना चौधरी के गाने के कवर भी यूट्यूब पर नजर आने लगे हैं। इतना ही नहीं सपना चौधरी के पॉपुलर गाने पर किए गए परफॉर्मेंस को इतना पसंद किया जा रहा है कि एक कवर को तो अब तक 100 मिलियन प्लस व्यूज मिल चुके हैं। जी हां, सपना चौधरी का ‘तेरी आख्यां का यो काजल’ गाना बेहद पॉपुलर है। हर ब्याह-शादी में भी बजता है। इस गाने में सपना चौधरी के ठुमकों ने तो फैंस को दीवाना बनाया ही था।
लेकिन सपना के बाद अब और लोग भी इस गाने पर डांस परफॉर्मेंस पेश कगर यूट्यूब पर सर्व कर रहे हैं। एक गाना हम आपको दिखा रहे हैं जिसमें एक लड़का और लड़की मिल कर इस हरियाणवी गाने पर अपने दमदार डांस स्टेप्स के जरिए धूम मचा रहे हैं। अब ये गाना भी यूट्यूब पर काफी पॉपुलर हो गया है, लोगों ने इसे इतना देखा और पसंद किया है कि अब तक इस वीडियो को 130,149,347 से ज्यादा बार देखा जा चुका है:-
इस गाने को देखने के बाद यूजर कहते नजर आ रहे हैं कि सपना चौधरी से बेहतर डांस तो ये लोग कर रहे हैं। एक फैन लिखता- ‘सपना चौधरी भी इस गाने में इतना अच्छा परफॉर्म ना कर पाई जितना इन दोनों ने किया। एक सलाह है ये दोनों फिर से इसी गाने में फिर से अलग स्टेप्स में शूट करें। वो भी 100 मिलियन पार हो जाएगा।’
इस गाने में इन दोनों कलाकारों की जमकर तारीफें की जा रही हैं। तो वहीं लड़की के पहनावे को खास तौर पर सराहा जा रहा है। लोग कहते नजर आ रहे हैं – ‘बहुत अच्छे से तैयार हुई हो तुम सूट दुपट्टे में अच्छी लग रही हो।’ एक फैन इस वीडियो को देख कहता कि – ‘मुझे नहीं लगता कि इस गाने को किसी ने सिर्फ एक बार ही देखा होगा।’
एक महिला फैन लिखती- ‘यह लड़की बड़ा सही डांस कर रही है, नो गंदा और चीप रिएक्शन, सादे कपड़े। ..और जबरदस्त डांस वाह मजा आ गया। डांस करते रहो।’