Sapna Choudhary : सपना चौधरी अपने गानों और लाइव डांस परफॉर्मेंस के जरिए हमेशा फैंस के बीच छाई रहती हैं। इस बार सपना चौधरी का कोई गाना नहीं बल्कि उनके ड्रेसिंग सेंस को लेकर फैंस चर्चा करते दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर सपना चौधरी का एक वीडियो सामने आया। वीडियो में सपना चौधरी किसी इवेंट में पहुंची दिख रही हैं। सपना चौधरी जैसे ही बाहर आती हैं लोग उन्हें देखने के लिए हर तरफ खड़े दिखाई देते हैं। सपना चौधरी के इस वीडियो को देख कर ही लोग उनके कपड़ों के बारे में बात करते देखे जा रहे हैं।
सपना इस वीडियो में हॉट पैंट (डेनिम) पहने दिखाई दे रही हैं। व्हाइट शर्ट और डेनिम पहने सपना का एटीट्यूड काफी शानदार नजर आता है। ऐसे में कई लोग उन्हें ‘जबरन तेवर दिखाने वाली’ कह रहे हैं। सपना चौधरी को इससे पहले भी शॉर्ट ड्रेसिस में देखा गया है, उनके फैंस हमेशा उन्हें इसी बात के लिए टोकते रहे हैं कि वह छोटे कपड़े न पहनें। हालांकि सपना के रियल सपोर्टर्स उनका इस मामले में भी सपोर्ट करते हुए कहते दिखाई देते हैं कि ये सपना की मर्जी है कि वह कुछ भी पहनें।
सपना को इस वीडियो में ऐसे देख कर कई लोग रिएक्ट कर रहे हैं। एक ने लिखा- ‘कहां गई तुम्हारी बड़ी-बड़ी बातें’। तो किसी ने कहा- ‘अपने हरियाणवी संस्कार मत भूलो तुम।’ सपना को ट्रोल करते हुए कुछ लोग कमेंटबाजी करते दिखे जो कहते नजर आए- ‘इन कपड़ों में कुछ अजीब सी ही नहीं लग रही ये।’
https://www.instagram.com/p/B0C6NfqHybV/
बता दें, सपना चौधरी इस वक्त अपने फैंस के बीच बेशक काफी पॉपुलर हैं। लेकिन सपना चौधरी जिस अंदाज में लाइव स्टेज परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं। फैंस उस पर काफी गर्व करते हैं। सपना को फैंस द्वारा देसी क्वीन का तमगा दिया गया है।तो वहीं कुछ लोग तो उन्हें ‘हरियाणा की शान’ कहकर भी पुकारते हैं।
सपना चौधरी इस वक्त अपनी सक्सेस को काफी एंजॉय कर रही हैं। एक के बाद एक सपना कई सारे नए-नए प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं। सपना का अब एक नया अलबम आने वाला है- गुलाबो छोरी। हाल ही में सपना ने इस बारे में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐलान किया है।