Sapna Choudhary: सपना चौधरी का डांस परफॉर्मेंस देखने के लिए देश के कोने-कोने से लोग पहुंचते हैं। सपना चौधरी कभी यूपी-हरियाणा कभी पंजाब तो कभी गोवा में अपना लाइव डांस परफॉर्मेंस देने दर्शकों के बीच पहुंचती रहती हैं। देश भर में अपने एनर्जेटिक डांस के लिए पॉपुलर सपना चौधरी एक बार स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस दे रही थीं कि तभी  डांस करते करते करते सपना रुक गईं और दर्शकों की तरफ रुख करके भड़कने लगीं।

दरअसल, कुछ वक्त पहले अपने फैंस के बीच परफॉर्मेंस देने पहुंची सपना को अचानक ऑडियंस की तरफ से पत्थर मारा गया। ये सुनते ही म्यूजिक बंद हो गया और सपना ने डांस करना भी बंद कर दिया। इसके बाद सपना ने माइक पकड़ा और लोगों को पहले प्यार से समझाने लगीं। सपना इस दौरान कहती नजर आईं- ‘तू नाचके देख यहां पर आके ठुमके लगा के देख, रोना आता है जब आप लोग पत्थर मारते हो। अब की बार मत मारियो क्योंकि पत्थर खा-खा कर ही यहां तक पहुंची हूं।’ देखें डांस करते करते रुकीं सपना और क्या क्या कहती हैं:-


सपना के इस वीडियो को देखते ही उनके फैंस कमेंट पर सपना का साथ देते दिख रहे हैं। सपना को फैंस कह रहे हैं कि ‘अपनी बहन बेटियों को मारो पत्थर’। तो कोई कहता- ‘बेवकूफ लोग हैं जो पत्थर मार रहे हैं।’ तो कोई कहता- ‘सपना दीदी आपने जो भी कहा वह बिलकुल सही था, आप अपने काम में लगी रहो।’

तो वहीं यहां भी कुछ लोग सपना चौधरी का मजाक उड़ाते दिखे। एक बोलता – ‘भाई वो तो ठीक है पहले तुम बोलना सीख लो। एक अन्य यूजर कहता- ‘अब तो आपको बोलने की ट्रेनिंग ले ही लेनी चाहिए। इतनी पब्लिक में बोलना होता है। ऐसे अच्छा नहीं लगता।’तो वहीं सपना के फैंस लगातार उन्हें सपोर्ट करते दिखे- ‘दी आप कितने अच्छे हो जो कि ऐसी मुश्किल घड़ी में भी खुद को संभाल लेते हो और इग्नोर करते हो।’

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)