Sapna Choudhary TikTok Video: सपना चौधरी अपने डांस के कारण पूरे देशभर में बेहद फेमस हो गई हैं। उनके वीडियोज आए दिन यूट्यूब पर धूम मचाए रहते हैं। सोशल मीडिया पर सपना चौधरी के गाने ट्रेंड में बने रहते हैं। लेकिन क्या आपको पता है सपना चौधरी के वीडियोज अब Tik Tok पर भी छाया हुआ है। लोग सपना चौधरी के ना सिर्फ डांस के फैन हैं बल्कि उनके एक्सप्रेशन और अदाओं के भी फैन हैं। सपना चौधरी के Tik Tok पर वीडियोज में उनके एक्सप्रेशन को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। जैसा कि हमें पता है सपना कई तरह के गानों पर डांस करते नजर आती हैं चाहे वह पंजाबी हो या हरयाणवी या फिर भोजपुरी।

सपना चौधरी आए दिन यूट्यूब पर अपने वीडियोज शेयर करते रहती हैं लेकिन अब उन्होंने Tik Tok पर भी अपना अकाउंट बना लिया है और आए दिन वहां भी वीडियोज शेयर करते रहती हैं। इन वीडियोज में सपना चौधरी अपने देसी अंदाज में दिखती हैं जिसके लोग दिवाने हैं। बता दें कि सपना चौधरी अपने एक वीडियो में पूरी देसी ड्रेस में दिखी हैं और वह एक बेहद रोमांटिक गाने में डांस भी कर रही हैं।

ज्यादातर सपना चौधरी को हरयाणवी गाने पर डांस करते देखा गया है जो यूट्यूब और सोशल मीडिया पर छाया रहता है। लेकिन Tik-Tok के एक वीडियो में उनका अंदाज बिल्कुल अलग और बेहतरीन है। बता दें कि सपना चौधरी ने हाल ही में Tik Tok पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह “कजरा मौहब्बत वाला” गाने पर डांस करते दिख रही हैं। इस Tik-Tok वीडियो में वह थोड़ी अलग दिख रही हैं। इस वीडियो में उनके अंदाज और एक्सप्रेशन को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं।

जैसा कि हमें पता है सपना चौधरी बॉलीवुड की फिल्मों के गानों में ठुमका लगा चुकी हैं। अब वह गोलमाल 4 फिल्म के भी एक गाने में ठुमका लगाते दिखेंगे। इस गाने के वीडियो को उन्होंने अपने Tik-Tik अकाउंट पर भी शेयर किया है।

(और Entertainment News पढ़ें)