Sapna Choudhary: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के आए दिन एक से बढ़कर एक गाने सामने आते रहते हैं। सपना चौधरी आज किसी परिचय की मोहताज नही हैं उनका हर एक गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता है और काफी सुना जाता है। इस बीच देसी क्वीन सपना चौधरी का एक डांसिग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सपना चौधरी डांस करते हुए बुरी तरह से गिर पड़ती हैं।
सपना चौधरी हरियाणवी गाने पर जबरदस्त तरीके से डांस कर रही होती हैं। इस दौरान फैंस का उत्साह भी देखने लायक होता है। डांस के दौरान सपना स्टेज पर जैसे ही अपना फेमस स्टेप करने जा रही होती हैं वैसे ही उनका पैर मुड़ जाता है और वो स्टेज पर गिर जाती हैं। हालांकि इस दौरान डांसिंग क्वीन बिना डांस रोके खुदको संभालते हुए एक बार फिर से डांस करने लगती हैं। सपना चौधरी के इस रवैये को देखकर फैंस काफी हैरान होते हैं और उनके लिए जमकर ताली बजाते हैं।
बता दें कि ‘हरियाणा की शान’ कही जाने वालीं सपना चौधरी के एक से बढ़कर एक हिट गाने आए दिन खूब वायरल होते हैं। वहीं कई बार सपना के साथ स्टेज पर कुछ अनहोनी भी घट जाती है लेकिन हर बार सपना बिना डांस रोके हुए या फैंस को निराश किए बिना डांस करना जारी रखती हैं। सपना के कुछ बेहद पॉपुलर गाने हैं- चूंनरी जैपुर तैं मंगवाई, गजबन पाणी, सूलफा, छोरी बिंदास, इंग्लिश मिडियम पढ़ी, तेरी नाची नाचूं सू औऱ चेतक।
सपना के फैंस को उनके ये गाने बहुत पसंद हैं। जब भी सपना डांस करने स्टेज पर पहुंचती हैं तो इन गानों की फरमाइश जरूर होती है। 9 जुलाई को सपना चौधरी की ‘जलेबी’ सॉन्ग भी रिलीज हो गया है है। सपना के इस सॉन्ग को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। सपना हरियाणवी गाने के अलावा हिंदी गानों पर भी डांस करते हुए नजर आती हैं।
गौरतलब है कि सपना चौधरी को सलमान खान के शो बिग बॉस में भी देखा गया था। हालांकि सपना शो जीतने में कामयाब नही हो पाईं लेकिन वहां पर भी उन्होंने दर्शकों के अलावा शो के होस्ट सलमान खान को भी काफी प्रभावित किया था।