Sapna Choudhary: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आज किसी परिचय की मोहताज नही हैं उनका हर एक गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता है और काफी सुना जाता है। देसी क्वीन सपना चौधरी के लाखों में फैंस हैं जो
उनके हुनर की काफी तारीफ करते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सपना चौधरी ने अपने जीवन से जुड़े कई अनुभवों को शेयर किया है।
सपना चौधरी से सवाल पूछते हुए पत्रकार ने कहा कि आप ऐसे राज्य से आती हैं जहां पर लड़कियों को गाना और डांस करना तो छोड़िए कुछ भी करने से रोका जाता है ऐसें में आप कैसे इन सब चीजों का सामना करती हैं। इस सवाल का
जवाब देते हुए सपना ने कहा कि अगर मैं हंस कर अपने जीवन में आने वाली तकलीफों का सामना करती हूं। मुझे जान से मारने की धमकियां मिलती हैं लेकिन मैं बड़े प्यार से उन धमकियों का जवाब देते हुए कहती हूं कि मारना है अगर तुम्हें मुझे तो मार लो।’
इस दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए सपना ने कहा एक बार जब मैं स्टेज पर डांस कर रही थी तब सामने खड़े चार लड़कों ने मुझे गंदी-गंदी गालियां दीं। उन लोगों को लग रहा था कि लड़की को गाली देकर उन्होंने बहुत बड़ा काम कर लिया है। लेकिन मैं ऐसे लोगों को जवाब देना बिल्कुल भी पसंद नही करती हूं। मैं सोचती हूं कि अपनी परफॉर्मेंस पर ध्यान दूं या फिर इन लोगों की गालियों का जवाब दूं।
बता दें कि ‘हरियाणा की शान’ कही जाने वालीं सपना चौधरी के एक से बढ़कर एक हिट गाने आए दिन खूब वायरल होते हैं। वहीं कई बार सपना के साथ स्टेज पर कुछ अनहोनी भी घट जाती है लेकिन हर बार सपना बिना डांस रोके हुए या फैंस को निराश किए बिना डांस करना जारी रखती हैं। सपना के कुछ बेहद पॉपुलर गाने हैं- चूंनरी जैपुर तैं मंगवाई, गजबन पाणी, सूलफा, छोरी बिंदास, इंग्लिश मिडियम पढ़ी, तेरी नाची नाचूं सू औऱ चेतक।
गौरतलब है कि सपना चौधरी को सलमान खान के शो बिग बॉस में भी देखा गया था। हालांकि सपना शो जीतने में कामयाब नही हो पाईं लेकिन वहां पर भी उन्होंने दर्शकों के अलावा शो के होस्ट सलमान खान को भी काफी प्रभावित किया था।