Sapna Choudhary: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का हर एक गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता है और काफी सुना जाता है। देसी क्वीन सपना चौधरी के लाखों में फैंस हैं जो उनके हुनर की काफी तारीफ करते हैं। लेकिन कई बार इन्ही फैंस के चलते सपना को डांसिग के दौरान स्टेज पर दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। सपना चौधरी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें डासिंग क्वीन सपना भावुक मन से फैंस से अपील करते हुए नजर आ रही हैं।
सपना चौधरी स्टेज पर डांस के दौरान फैंस की हरकतों से काफी परेशान हो जाती हैं और कहती हैं कि, ‘रोना आता है जब आप लोग पत्थर मारते हो। नाचकर देखो, यहां पर दो ठुमके लगाकर देखो तो हालत खराब हो जाएगी। इतना अच्छा कार्यक्रम चल रहा है कुछ चुनिंदा लोगों की वजह से पूरा प्रोग्राम खराब हो रहा है। ऐसा करके आप लोगों को क्या मिल जाएगा।’
बता दें कि सपना चौधरी को सलमान खान के शो बिग बॉस में भी देखा गया था। हालांकि सपना शो जीतने में कामयाब नही हो पाईं लेकिन वहां पर भी उन्होंने दर्शकों के अलावा शो के होस्ट सलमान खान को भी काफी प्रभावित किया था। हाल ही में सपना का नया गाना ‘जलेबी’ यू-ट्यूब पर फैंस के सामने आया है। आते ही गाने ने धूम मचा दी है। सपना चौधरी के इस गाने की थीम फैंस को बहुत पसंद आ रही है।
सपना के कुछ बेहद पॉपुलर गाने चूंनरी जैपुर तैं मंगवाई, गजबन पाणी, सूलफा, छोरी बिंदास, इंग्लिश मिडियम पढ़ी, तेरी नाची नाचूं सू औऱ चेतक हैं। ‘हरियाणा की शान’ कही जाने वालीं सपना चौधरी के एक से बढ़कर एक हिट गाने आए दिन खूब वायरल होते हैं। वहीं कई बार सपना के साथ स्टेज पर कुछ अनहोनी भी घट जाती है लेकिन हर बार सपना बिना डांस रोके हुए या फैंस को निराश किए बिना डांस करना जारी रखती हैं जो उनकी खास बात है।