Sapna Choudhary : हरियाणा की शान कही जाने वालीं सपना चौधरी आए दिन किसी-न-किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। ऐसे में उनके फैन्स उनसे रिक्वेस्ट करते नजर आते हैं कि वह हमेशा सूट ही पहना करें। हाल ही में सपना चौधरी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई। इस तस्वीर में सपना चौधरी जिम फिटनेस ड्रेस पहने दिख रही हैं। तस्वीर में सपना जिम में ही खड़ी नजर आ रही हैं।

सपना की इस तस्वीर से साफ जाहिर होता है कि सपना अब अपनी फिटनेस पर भी ध्यान देने की तैयारी में हैं। ऐसे में कुछ लोग सपना को बेवजह ट्रोल करने लगे। सपना पर उनके पेट को लेकर कमेंट किया जाने लगा। सपना को कुछ यूजर्स इस दौरान कहते नजर आए- ‘या तो पेट अंदर कर लो या फिर ड्रेस चेंज कर लो।’ सपना पिछले दिनों एक वीडियो में नजर आई थीं जिसमें उन्होंने शॉर्टड्रेस पहनी हुई थी।

इसके लिए भी सपना को काफी ट्रोल किया गया था उन्हें कहा गया था कि सपना छोटे कपड़े न पहना करें। ऐसे ही इस तस्वीर पर भी कमेंट्स आने लगे। सपना के एक फैन ने कहा-‘आप शॉर्ट ड्रेस मत पहना करो, क्योंकि बहुत से लोग आपको देसी लुक की वजह से प्यार करते हैं।’ देखें कमेंट्स:-

सपना चौधरी फैन्स के लिए हर बार कुछ नया और हटकर लाती हैं। सपना पहले सिर्फ गाना गाया करती थीं और डांस किया करती थीं। बाद में उन्होंने टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 11 ‘ में भी अपनी हाजिरी दी।

इसके बाद सपना चौधरी फिल्मों में भी नजर आने लगीं। सपना ने इस बीच कई फिल्मों में काम किया। सपना ने बॉलीवुड में डेब्यू भी किया। फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेट्स’ में सपना मुख्य किरदार निभाती दिखीं।

तो  वहीं पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी संग भी सपना एक म्यूजिक एलबम में नजर आईं। सॉन्ग ‘बावड़ी तरैड़’ में सपना और दलेर की जुगलबंदी देखने का दर्शकों को मौका मिला।

सपना को हमेशा ऑडियंस से प्यार मिला है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)