Sapna Choudhary TikTok Video: हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी के डांसिंग वीडियोज लोग खूब पसंद करते हैं। अब लोगों का ध्यान सपना के TikTok वीडियोज भी खींचते हैं। हालांकि इस सपना को उनके एक TikTok वीडियो के कारण जमकर ट्रोल किया जा रहा है। सपना चौधरी के TikTok वीडियो को उनके फैनपेज ने शेयर किया है। वीडियो में सपना चौधरी गाना ‘आल जलाल तू गा’ रही हैं। वहीं इस दौरान पीछे नजर आ रहे उनके भाई अश्लील इशारा करते हैं।

सपना चौधरी के इस वीडियो में सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट्स की बौछार लगा दी है। कमेंट बॉक्स में ज्यादातर सपना और उनके भाई के लिए निगेटिव बातें ही लिखी गई हैं। एक यूजर ने लिखा- कितना गंदा इशारा किया है इसने और लोग वीडियो को लाइक कर रहे हैं। पैसा ऐसी चीज है जो हर किसी को बदल देता है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- सपना आपका भाई क्या हरकतें कर रहा है? वहीं एक अन्य इंस्टा यूजर ने लिखा- कितना गंदा सेंस है, सपना तुमसे यही उम्मीद है। वहीं तमाम यूजर्स ने सपना के लिए ऐसे कमेंट्स किये हैं, जिन्हें यहां लिख पाना मुमकिन नहीं है।

https://www.instagram.com/p/By9dBwPBXni/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

बता दें कि सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैन्स के लिए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। सपना चौधरी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भी अपनी एक योग करते हुए तस्वीर शेयर की थी। सपना इन दिनों अपनी फिटनेस पर काफी फोकस कर रही हैं। यही कारण है कि अक्सर वह जिम में पसीना बहाते हुए नजर आती हैं। सपना अक्सर अपने वर्कआउट के वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। सपना चौधरी के फॉलोवर्स की बात करें तो उन्हें इंस्टाग्राम पर 20 लाख से भी ज्यादा यूजर्स फॉलो करते हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)