Sapna Choudhary: सपना चौधरी के डांस के दीवाने उन्हें खास लिबास में देखना पसंद करते हैं। सपना चौधरी जब सूट पहन कर लाइव परफॉर्मेंस देने आती हैं, तो फैन्स का हुजूम इकट्ठा हो जाता है। कुछ दिनों से सोशल मीडिया इंस्टा अकाउंट तो कभी टिक-टॉक अकाउंट पर ‘हरियाणा की शान’ सपना चौधरी शॉर्ट ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। ऐसे में सपना के फैन्स को उनका ये छोटे कपड़े पहनने वाला अवतार बिलकुल पसंद नहीं आ रहा है।
सपना चौधरी का एक टिक-टॉक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सपना अपने एक साथी के साथ गोविंदा के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। सपना ने इस दौरान धारीदार टी-शर्ट और डेनिम हॉट पैंट पहनी हुई है। इस टिक-टॉक वीडियो में सपना चौधरी धीमी बीट्स पर डांस कर रही हैं। वीडियो देख फैन्स सपना पर काफी भड़क रहे हैं। वजह है कि सपना ने शॉर्ट निक्कर (हॉट पैंट) पहनी हुई है।
ऐसे में सपना के लिए यूजर्स अजीबों-गरीब कमेंट्स करते देखे गए। एक यूजर ने लिखा- ‘बताओ .. इन्हें सांसद बनना है’। तो दूसरे यूजर ने इसके जवाब में क्या लिखा नीचे देखें। यहां देखें सपना चौधरी का Tik-Tok वीडियो:-
सपना चौधरी के एक फैन ने इस बीच उन्हें याद दिलाया कि ‘मैडम आपने कहा था एक इंटरव्यू में कि जो भी करूंगी बड़े कपड़े पहन कर ही करूंगी…पर ये क्या है दिल तोड़ दिया आपने…।’ एक यूजर ने सवाल उठाते हुए कहा – ‘आप तो बहुत सिंपल हुआ करती थीं।’ तो एक यूजर ने लिखा- ‘तुम्हें ऐसे कोई भी पसंद नहीं कर रहा। अच्छी नहीं लग रही हो बिलकुल भी।’
तो कुछ यूजर्स ने सपना का सपोर्ट करते हुए कहा- ‘हम आपको बहुत पसंद करते हैं सपना जी। आपका एक इवेंट भी हमने देखा था।’