Sapna Choudhary Video Song: हरियाणा की मशहूर सिंगर और डांसर सपना चौधरी अपने अनोखे डांसिंग स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं। अपनी सुरीली आवाज और डांस मूव्स के कारण सपना का कोई भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। बीते दिनों सपना चौधरी राजनीति में शामिल होने की खबरों को लेकर सुर्खियों में रह चुकी हैं। वहीं इन सब के बीच सपना चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग सपना चौधरी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

वीडियो में सपना चौधरी एक शख्स के साथ नजर आ रही हैं। येलो कलर के सूट में नजर आ रहीं सपना चौधरी बातचीत में कुछ ऐसा कह देती जो फैन्स को रास नहीं आ रहा है। दरअसल सपना के साथ मौजूद शख्स उनसे कहता है, ”भाभी जो मेरा ब्याह करा देंगी तो मेहरबानी होगी।” जवाब में सपना कहती हैं, ”इतनी लड़कियों पर ट्राई मार लिया, कोई राजी ही नहीं होती।” इसके बाद सपना स्टेज पर मौजूद अन्य लड़कियों से सवाल पूछती हैं कि क्या उन्हें यह रिश्ता मंजूर है। फिर सपना कहती हैं कि एक बच्चे की मां चलेगी क्या? शख्स कहता है कि एक क्या दो बच्चों की मां भी चलेगी।

लोगों का रिएक्शन-

सपना आगे कहती हैं, ”20-21 साल की तो मिलने से रही। मैं ऐसा करती हूं कि 10-10 साल की दो लड़कियां दिलवा देती हूं। अपने साथ ले जाना, मौज करना।” सपना की इस बात को सुनने के बाद लोग अपना गुस्सा कमेंट बॉक्स में जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- शर्म आती है सपना चौधरी, 10-10 साल की लड़कियों के बारे में ऐसा कह रही हो। बिग बॉस के घर में तुमको कोई ऐसा कहता था तो मुद्दा बना देती थी। वहीं एक अन्य यूजर लिखता है- आज सपना चौधरी तुमने बची इज्जत भी गंवा दी। एक यूजर ने लिखा- सपना चौधरी 10-10 साल की लड़कियों के बारे में ऐसी बकवास कैसे कर सकती हो। कमेंट बॉक्स में ज्यादातर लोगों ने सपना को लेकर भद्दे कमेंट्स ही किये हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)