Sapna Choudhary: ‘सपना चौधरी जैसी कोई दूसरी डांसर नहीं है’- सपना के फैन्स अक्सर ये कहते नजर आते हैं। हरियाणा की शान मानी जाने वालीं सपना चौधरी का एक वीडियो इस वक्त सामने आया है जिसे देख सपना के चाहने वाले क्रेजी हुए जा रहे हैं। सपना के इस वीडियो में डांसर गुलाबी दुपट्टा और नारंगी रंग का सूट पहन कर धमाकेदार डांस करती दिख रही हैं। सपना चौधरी ‘रसगुल्ला खिला दे मेरे यार, खिला दे..’ गाने पर काफी अट्रैक्टिव डांस कर रही हैं। तो वहीं सपना एक-एक बीट पर जबरदस्त ठुमके लगाती दिख रही हैं।

डांसर सपना चौधरी के फैन्स उन्हें ऐसे डांस करता देख अपनी-अपनी जगहों पर खड़े होकर ही डांस करते दिख रहे हैं। सपना आए दिन इस तरह के डांस वीडियो से अपने फैन्स के बीच छाई रहती हैं। सोशल मीडिया पर सपना चौधरी का नाम काफी पॉपुलर है।

हाल ही में सपना दलेर मेहंदी के साथ भी उनके एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं। सपना अब एक से बढ़कर एक नए नए असाइन्मेंट्स करती दिख रही हैं। दलेर के साथ म्यूजिक वीडियो में भी सपना को खूब पसंद किया गया। ‘बावड़ी तरैड़’ गाने में दलेर की आवाज और सपना के डांस का जलवा दोनों देख फैन्स काफी खुश हुए थे।

सपना इसके अलावा बॉलीवुड में भी फिल्म के जरिए डेब्यू कर चुकी हैं। फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ में सपना चौधरी को उनके फैन्स ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म में सपना एक दम अलग रोल में नजर आई थीं। इस फिल्म में यू तो सपना कई सारे किरदार निभाती दिखीं, कभी कॉलेज गोइंग गर्ल , कभी जिम्मेदार नारी, तो कभी एक पुलिस अफसर। ऐसे में फैन्स ने सपना को इस फिल्म के लिए बहुत प्यार दिया था।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)