Sapna Choudhary: सपना चौधरी के फैन्स सपना का डांस देखने के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं। सपना का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में सपना गजब डांस करती दिख रही हैं। सूट सलवार पहले सपना चौधरी अपने फैन्स के सामने लाइव हरियाणवी गाने पर डांस कर रही हैं। ऐसे में सपना चौधरी के फैन्स उन्हें ‘हुई पसीने पाणी-पाणी खड़ी रोड़ पे वेट करूं..’ गाने पर डांस करते देख खुद ही नाचना शुरू कर दे रहे हैं।
इस वीडियो में सपना जैसे हरियाणवी गाने पर ठुमके लगा रही हैं वैसे ही एक बुजुर्ग व्यक्ति भी खड़े होकर नाचना शुरू कर देता है। सपना के इस हरियाणवी डांस को देखने के लिए ऐसे ही दूर दूर से फैन्स आते हैं। सपना के देश भर में दिवाने हैं। देखें सपना का ये वीडियो:-
इस वीडियो के देख सपना के डांस को प्रतिक्रिया मिल रही है, कि वह डांस के साथ साथ कमाल के एक्सप्रेशन भी देती हैं। वाकयी सपना के एक्सप्रेशन देखने लायक होते हैं। जैसे इस गाने पर भी सपना अपने चेहरे से गाने के भाव प्रकट कर रही हैं। ऐसे में सपना के परफॉर्मेंस के वक्त फैन्स खुद को सपना से पूरी तरह से कनेक्ट कर पाते हैं। इस वीडियो देख सपना का एक फैन लिखता – वाह टु गुड एक्सप्रेशन सपना जी। एक कहता – सपना तुम्हारे डांस स्टेप्स एक दम अलग और हटके हैं वहीं तुम्हारे एक्सप्रेशन भी कमाल हैं। देखें और क्या-क्या कह रहे फैन्स:-
सपना चौधरी के डांस का हंगामा हमेशा ऐसे ही मचा रहता है। सपना इन दिनों अपने करियर में काफी ऊचाइयां छू रही हैं। सपना कभी दलेर मेहंदी के साथ परफॉर्म करती दिखती हैं तो कभी सुनील शेट्टी के साथ स्टेज शेयर करती नजर आती हैं। पिछले दिनों तो सपना चौधरी भोजपुरी स्टार्स और बीजेपी नेता मनोज तिवारी के साथ भी स्टेज शेयर करती नजर आई थीं।