Sapna Choudhary: सपना चौधरी के फैन्स उनका डांस देखने के लिए कहीं भी पहुंच जाते हैं। तो वहीं सपना भी अपने डांस का जलवा दिखाने के लिए देश के किसी भी होने में जाकर छा जाती हैं। हाल ही में सपना चौधरी ने गोवा में जाकर अपना धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दिया। सपना चौधरी ने इस बीच अपने लटकों-झटकों से सबका दिल लूट लिया। दरअसल, सपना गोवा में एक कसीनो की ओपनिंग इवेंट पर पहुंची थीं। ऐसे में सपना का स्पेशल परफॉर्मेंस भी रखा गया था। सपना चौधरी ने यहां अपने एनर्जेटिक डांस से सबको अपना दीवाना बना दिया। सपना इस दौरान ‘गोली चल जावेगी..’ गाने पर थिरकती दिखीं।

इस कार्यक्रम में महिला पुरुष सभी सपना का डांस देख कर उनका डांसिंग वीडियो बना रहे थे। सपना चौधरी के फैन्स देश के कोने-कोने में बसते हैं। ऐसे में उनके डांस वीडियो को फैन्स सोशल मीडिया पर आसानी से देख पाते हैं। सपना के इसी वीडियो के क्लिप्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आप भी देखें सपना का ये जबरदस्त डांस का अंदाज:-

सपना चौधरी अपने बिंदास डांस के जरिए फैन्स के दिलों में खास जगह बना चुकी हैं। बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट रह चुकीं सपना काफी पॉपुलर हैं। टीवी की दुनिया में भी सपना का काफी नाम है। बिग बॉस के सीजन 11 में भी सपना की धाकड़ चाल ने दर्शकों का खूब मन जीता था। तो वहीं सपना चौधरी सुपरस्टार और सेलेब्स के साथ भी डांसिंग वीडियोज में नजर आती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने दलेर मेहंदी के साथ एक म्यूजिक अलबम में डांस किया था।

तो वहीं सपना भोजपुरी के सितारों के साथ भी अकसर डांस करती दिखती हैं। खेसारी लाला यादव और रवि किशन संग सपना का डांस वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)