Sunita Baby: सुनीता बेबी इन दिनों हरियाणा की डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की तरह जम कर डांस करतीं और दर्शकों के दिलों को जीतती नजर आ रही हैं। सपना चौधरी की तरह ही सुनीता बेबी लोगों के बीच अपने जबरदस्त डांस के लिए पॉपुलर हो रही हैं। ऐसे में सुनीता बेबी का एक डांस परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। सुनीता बेबी रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) के गाने ‘मेरे सपनों का वो राजा’ गाने पर डांस करती दिख रही हैं।

सुनीता बेबी के डांस को देख कर फैंस को सपना चौधरी भी याद आ रही हैं। इस गाने में डांस करतीं सुनीता बेबी के लटके झटके और एक्सप्रेशन सपना चौधरी की तरह हैं। सुनीता बेबी को ऐसे डांस करते देख कई लोग उन्हें कहते दिखे- डिट्टो सपना चौधरी की तरह डांस कर रही हो।’ तो कोई बोला- तुम तो बिलकुल दूसरी सपना चौधरी हो।’ सुनीता बेबी के डांस और उनकी एनर्जी की फैंस काफी तारीफें करते दिखे।

सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो पर कमेंट की झड़ी लग गई जिसमें बेबी की ढेरों तारीफें दिखीं। वहीं कुछ लोग सुनीता बेबी को चैलेंज भी करते दिखे कि वह सपना चौधरी बनने की कोशिश कर रही हैं लेकिन वह सपना चौधरी बन नहीं सकतीं। देखें वीडियो :-

बताते चलें, अभी तक हरियाणा की एक ही पॉपुलर डांसर थीं सपना चौधरी। लेकिन अब सुनीता बेबी सपना चौधरी के डांस को कड़ी टक्कर देती दिख रही हैं। कमेंट बॉक्स पर फैंस कमेंट करते दिख रहे हैं- ‘जितनी भी तारीफ करें,कम है सुनीता जी।’ तो किसी ने कहा- लाजवाब डांस। एक यूजर कहता- ‘क्या नया है इसमें सब एक जैसा ही डांस करती हैं।’ तो किसी ने कहा- ‘सपना जैसा कोई दूसरा नहीं हो सकता।’

इससे पहले सुनीता बेबी का एक और गाना काफी पॉपुलर हुआ था- ‘गोली चल जावैगी..’। इस गाने पर कई बार सपना चौधरी डांस करती दिखीं हैं। लेकिन सुनीता बेबी ने जब इस गाने पर अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस दी तो झट से उनके लाखों फैंस बन गए।