Sapna Choudhary: सपना चौधरी अपने फैंस को अपने डांस के जरिए दीवाना बनाती रहती हैं। सपना चौधरी आज इस मुकाम पर ऐसे ही नहीं खड़ी हैं। इसमें उनकी लगन और मेहनत के साथ साथ सपना के घरवालों का सपोर्ट भी है। सपना जब भी कोई नया प्रोजेक्ट करती हैं तो उनकी बहन अकसर सपना के काम को सपोर्ट करते हुए उसे सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। ऐसे में सपना का एक पंजाबी सॉन्ग ‘एथे असले दी लोड़ नी कोई’ का प्रोमो सामने आया जिसे उनकी बहन शिवानी ने भी शेयर किया। ऐसे में सपना चौधरी के इस वीडियो को देख कर फैंस काफी खुश हुए। लेकिन एक ट्रोल सपना को जबरन ट्रोल करने लगा। लेकिन सपना चौधरी की बहन ने भी उसे ऐसा सबक सिखाया कि उसकी बोलती ही बंद हो गई।
दरअसल इस वीडियो पोस्ट पर एक यूजर ने गलत शब्द का प्रयोग कर पूछा- ‘ये तुम्हारी मां है या बहन…’। ऐसे में सपना की बहन ने भी विनम्र भाव से आपा खोए बगैर जवाब में कहा- ‘शायद तेरे घर में मां या बहन नहीं है। अगर होतीं तो ऐसे बोलता नहीं। क्योंकि जिनके घर में मां बहनें नहीं होती हैं वो ही इंसान दूसरों की बहनों मांओं को ऐसा बोलता है। हां थैंक्यू कमेंट करने के लिए।’ देखें सपना का ये पंजाबी ‘तड़के’ वाला गाना…
View this post on Instagram
सपना चौधरी सिर्फ हरियाणवी ही नहीं बल्कि भोजपुरी और पंजाबी गानों में भी डांस करती देखी गई हैं। इस बार भी सपना का एक पंजाबी गाना सामने आया है। सपना चौधरी ने इससे पहले पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी संग भी हरियाणवी गाने पर परफॉर्म किया था। फैंस को सपना चौधरी और दलेर मेहंदी का गाना खूब पसंद आया था- ‘बावड़ी तरैड़’।
सपना चौधरी हरियाणवी, भोजपुरी और पंजाबी गानों के अलावा बॉलीवुड की कुछ फिल्मों के गानों में भी डांस करतीं नजर आ चुकी हैं। अभय देओल की ‘नानू की जानू’ गाने पर सपना ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दिया था। ‘हटजा ताऊ पाच्छे ने’ गाने पर परफॉर्मेंस देकर सपना चौधरी काफी फेमस हो गई थीं। तो वहीं टीवी पर भी सपना का जलवा कायम रहा। रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 में सपना ने अपने नाम का डंका बिग बॉस के घर में बजाया था।