हरियाणवी डांसर सपना चौधरी डांस के साथ साथ अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए भी छाई रहती हैं। सपना चौधरी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी एक से एक शानदार तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब एक बार फिर से सपना चौधरी अपने लेटेस्ट वीडियो से सोशल मीडिया यूजर्स को दीवाना बनाती दिखाई दे रही हैं।

सामने आए इस वीडियो में सपना चौधरी के लचके झटके देखने को मिल रहे हैं। वीडियो में सपना चौधरी अपने गाने को प्रमोट करती दिखाई दे रही हैं। इसके लिए सपना ने बेहद प्यारे लाल लिबास पहने और इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने कुंदन की ज्वैलरी पहनी है।

सोशल मीडिया यूजर्स बार बार सपना चौधरी के इस वीडियो को देखना पसंद कर रहे हैं और कमेंट बॉक्स में सपना चौधरी की जमकर तारीफें कर रहे हैं. सपना चौधरी के इंस्टाग्राम पर 4.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं सपना के इस वीडियो की बात करें तो इसे मजह 3 घंटे में करीब 26 हजार लोगों ने लाइक किया है।

सपना चौधरी भी आज जिस मुकाम पर हैं वहां पहुंचने के लिए उन्हें काफी पापड़ बेलने पड़े। एक समय ऐसा भी था जब सपना चौधरी के लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना मुश्किल था। 12 साल की उम्र में ही सपना ने अपने पिता को खो दिया था, जिसकी वजह से बचपन में ही उनके सिरपर जिम्मेदारियों का बोझ आ गया। हालांकि आज सपना चौधरी एक स्टार हैं और लग्जरी लाइफस्टाइल जी रही हैं।

हरियाणवी स्टेज से अपना करियर शुरू करने वाली सपना चौधरी देश में लोकप्रिय बिग बॉस के घर से हुई थी। सपना चौधरी ने काफी अच्छा गेम खेला था और शो में उनकी परफॉर्मेंस को लोगों ने खूब पसंद किया था। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सपना चौधरी तमाम म्यूजिक वीडियो में दिखाई दे चुकी हैं।

सपना के पति का नाम वीर साहू है। जो हिसार के रहने वाले हैं। वीर और सपना की शादी जनवरी 2020 में हुई थी। सपना और वीर शादी के पहले 4 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। वीर एक पंजाबी सिंगर, राइटर, प्रोड्यूसर, कंपोजर और एक अभिनेता है।