Sapna Choudhary New Photos: हरियाणा की पॉपुलर डांसर और सिंगर सपना चौधरी ने सोशल मीडिया पर अपनी नई तस्वीरों को शेयर किया है। सपना को ग्लैमरस अवतार में देखकर उनके फैन्स भी हैरान हैं। कुछ फैन्स अपनी चहेती डांसर के नए लुक की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स ने मेकअप का कमाल बताकर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की है।
सपना ने तस्वीरों में ग्रीन कलर की मिनी ड्रेस पहनी हुई है। तस्वीरों के साथ सपना ने कैप्शन लिखा- किसी को भी अपनी चमक मत कम करने दो, सदा मुस्कुराते रहो। सपना ने अपने बदले-बदले लुक के लिए अपने स्टाइलिस्ट और मेकअप मैन की तारीफ भी की है। सपना की स्टायलिंग सुचिरेवा शर्मा ने की हैl वहीं उनकी फोटोज टोकस फोटोग्राफी ने खींची हैं।
सपना की तस्वीरों पर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- हरियाणवी क्वीन। एक यूजर लिखता है- वाऊ, क्या से क्या हो गई जिंदगी। वहीं एक इंस्टा यूजर ने लिखा- अरे वाह क्या लुक है डियर सिस्टर, शानदार लुक।
वहीं तमाम फैन्स ने वेस्टर्न लुक और ड्रेस में देखकर सपना के लिए अपनी नाराजगी जाहिर की है। एक यूजर ने लिखा- भूल गई पटियाला सूट को जिसके सपोर्ट से इतना आगे पहुंची हो। वहीं एक यूजर ने लिखा- तुम देसी लुक में ही अच्छी लगती हो, इन सब के चक्कर में मत पड़ो तुम बर्बाद हो जाओगी।
बता दें कि सपना चौधरी को सलमान खान के शो बिग बॉस-11 के बाद जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी। शो का हिस्सा बनने के बाद सपना के फॉलोवर्स की संख्या में भी जबरदस्त इजाफा हुआ था। इसके बाद सपना को कई स्टेज शोज में परफॉर्मेंस देते हुए देखा गया। सपना के ज्यादातर शोज हिट साबित होते हैं। कुछ वक्त पहले ही सपना बीजेपी से भी जुड़ गई हैं।
