Sapna Choudhary Trolled: सपना चौधरी अपने धमाकेदार डांस से लाखों दिलों का जीत चुकी हैं। सपना अब हरियाणा, यूपी और बिहार के अलावा देश का एक पॉपुलर चेहरा बन गई हैं। यही कारण है कि उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर कुछ ही समय में छा जाते हैं। अब सपना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से टॉप-स्कर्ट में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, इन तस्वीरों को देखने के बाद लोग सपना को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

सपना तस्वीरों में ग्रीन कलर के टॉप और व्हाइट मिनी स्कर्ट में नजर आ रही हैं। तस्वीरों के बैकग्राउंड में हरे भरे पहाड़ दिखाई पड़ रहे हैं। कुछ तस्वीरों में सपना पहाड़ों किनारे पोज दे रही हैं तो वहीं एक तस्वीर में सपना सड़क पर लेटी हुई नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद सपना के फैन्स उनके लिए निगेटिव कमेंट्स कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा- शॉर्ट ड्रेस में आ ही गईं आप। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- टांगे दिखाना शुरू कर दिया छोरी ने। एक इंस्टा यूजर लिखता है- पैसों के घमंड में सभ्य से असभ्य बनने में वक्त नहीं लगता। एक यूजर ने लिखा- अरे पागल हो गई क्या। सपना चौधरी की इन तस्वीरों को 2 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिले हैं।

सपना चौधरी का हाल ही में ‘बावड़ी तरैड़’ गाना रिलीज हुआ है। इस वीडियो में सपना के साथ दिलेर मेहंदी भी नजर आ रहे हैं। सपना म्यूजिक एल्बम के अलावा भोजपुरी, पंजाबी और बॉलीवुड फिल्मों में डांस नंबर भी कर चुकी हैं। डांस नंबर के अलावा सपना चौधरी बॉलीवुड फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ से इंडस्ट्री में एंट्री मार चुकी हैं। हालांकि सपना की फिल्मों को दर्शकों ने नकार दिया था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)