Sapna Choudhary: सपना चौधरी के डांस का जलवा देखने के लिए उनके फैन्स हमेशा तैयार रहते हैं। हरियाणा की डांसर और सिंगर सपना चौधरी के कई वीडियोज आए दिन सोशल मीडिया पर सामने आते हैं और देखते ही देखते वायरल भी हो जाते हैं। सपना चौधरी का हाल ही में एक वीडियो और सामने आया है। वीडियो में सपना चौधरी काला सूट पहने दिख रही हैं। भरी मेहफिल में सपना अपने डांस का जलवा दिखाने से पहले अपने गाने का हुनर भी दर्शकों को दिखाती हैं।
सपना इस दौरान दो गाने गाती हैं ‘इस प्यार से मेरी तरफ न देखो..प्यार होजाएगा।’ तो दूसरा गाना सपना गाती हैं- ‘तुम्हारी नजर क्यों खफा हो गई.. खता बख्शदो गर खता..’। सपना के मुंह से ये गाने सुन वहां बैठे लोग काफी एंजॉय करते दिखते हैं। इस बीच सपना के साथ गाने वाला सिंगर उन्हें मजाकिया अंदाज में परेशान करता भी नजर आता है। ऐसे में सपना उस सिंगर को कहती दिखती हैं- ‘निकल, बहुत हो गया…चल।’ वीडियो में देखें सपना का रिएक्शन:-
सपना चौधरी अपनी ‘रागिनी’ के लिए काफी मशहूर हैं। सपना के करियर ने तब उड़ान भरी थी जब उन्हें बिग बॉस सीजन 11 में आने का ऑफर मिला था। इसी शो के बाद से सपना चौधरी की किस्मत चमकी और वह स्टार बन गईं। सपना चौधरी ने इसके बाद बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जौहर भी दिखाया। सपना चौधरी ने फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट’ से डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके फैन्स ने सपना को बहुत पसंद किया। सपना इस फिल्म में कई सारे अवतार एक साथ निभाती नजर आई थीं।
तो वहीं इसके बाद सपना चौधरी कई फिल्मों में भी स्पेशल नंबर करती दिखीं। अभय देओल की फिल्म ‘नानू की जानू’ के एक गाने में सपना ने धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दिया था। इसके अलावा सपना चौधरी का हाल ही में दलेर मेहंदी के साथ एक म्यूजिक एलबम भी आया है- ‘बावड़ी तरैड़’। सपना इस गाने में उनके फैन्स को खूब भायी हैं। वहीं दलेर के साथ उनकी इस जुगलबंदी को काफी पसंद किया गया।