Sapna Choudhary and Khesari Lal Yadav New Dance Video: खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की जोड़ी की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा पाना आसान नहीं है। इस जोड़ी की जबरदस्त लोकप्रियता होने के कारण इसके डांस वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो जाते हैं। एक साथ डांस कर करोड़ों भारतीयों का दिल लूटने वाले खेसारी (Khesari) अब ऐसा लग रहा है कि खुद ही सपना चौधरी के डांस पर फिदा हो गए हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो बार-बार देखा जा रहा है, जिसमें खेसारी सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का ‘सैंया जी दिलवा मांगे रे गमछा बिछाई के’ (Saiya Ji Dilwa Mange Re Gamcha Bichai Ke) गाने पर डांस देखने के बाद खड़े होकर तालियां बजाते हैं।

सपना चौधरी-खेसारी लाल एक साथ बिहार के जहानाबाद में स्टेज शो करने पहुंचे थे। इस दौरान सपना ने ‘सैंया जी दिलवा मांगे रे गमछा बिछाई के’ गाने पर जमकर ठुमके लगाए। वीडियो में ऑरेंज कलर के सूट में सपना का डांस और अलग अंदाज देखकर वहां पर मौजूद दर्शक भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। डांस के दौरान सपना चौधरी की एनर्जी कमाल की है। भीड़ सपना के डांस को अपने मोबाइल में कैद कर रही है। वहीं सपना की डांस परफॉर्मेंस के बाद खेसारी लाल यादव भी खड़े होकर तालियां बजाते हैं।

Khesari Lal-Sapna की भोजपुरी गाने पर हुई जंग, डांस के महामुकाबले ने लूटा फैन्स का दिल

इस वीडियो को रंजन कुमार नाम के एक यू-ट्यूब चैनल ने शेयर किया है। वीडियो को अबतक 8 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। वीडियो पर सोशल मीडिया पर यूजर्स खेसारी और सपना की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- खेसारी लाल भोजपुरी के नंबर 1 स्टार हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- सपना जी आपके डांस का मैं बहुत बड़ा फैन हूं, आप शानदार डांस करती हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा- खेसारी-सपना के प्रोग्राम में कुल 5 लाख लोग पहुंचे थे।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)