Sapna Chaudhary Song Rang Brown Ni: हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी का नया गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। सपना के डांसिंग मूव्स और जुदा अंदाज देखने के बाद लोगों के यह गाना सिर चढ़कर बोल रहा है। यही कारण है कि छह दिन पहले रिलीज हुए इस गाने को अबतक 10 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। सपना के वीडियो में व्यूज का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।

पंजाबी गाने ‘रंग ब्राउन नी’ में सपना चौधरी का लुक देखने लायक है। ब्लैक कलर के आउटफिट में सपना चौधरी कहर ढा रही हैं। लोगों को पंजाबी गाने संग धमाकेदार लिरिक्स का तड़का खूब पसंद आ रहा है। पोस्ट के कमेंट बॉक्स में लोगों ने सपना के साथ उनके डांस की भी जमकर तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा- मुझे अब दो गाने मिल गए हैं डीजे में बजाने के लिए, पहला तेरी आंख्या का ओ काजल और दूसरा रंग ब्राउन नी। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- तुम बॉलीवुड की एंटरनेटमेंट क्वीन हो। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- मुझे नहीं लगता कि सपना को कोई टक्कर दे सकता है। सपना चौधरी के इस गाने को हजारों की संख्या में लोगों ने लाइक्स और कमेंट्स किये हैं।

बता दें कि सपना चौधरी की फैन-फॉलोइंग जबरदस्त होने के चलते कोई भी वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो जाता है। सपना इंस्टाग्राम के अलावा टिकटॉक पर भी फनी वीडियोज बनाने के लिए मशहूर हैं। सपना को इंस्टाग्राम पर 20 लाख लोग फॉलो करते हैं। हरियाणा से स्टेज शोज कर पॉपुलर होने वालीं सपना के अब शोज एमपी, बिहार, छत्तीसगढ़, और राजस्थान में भी हिट साबित होते हैं। सपना चौधरी म्यूजिक एल्बम के अलावा एक्टिंग डेब्यू भी कर चुकी हैं। सपना की फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट्स मार्च में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)