Sapna Choudhary: सपना चौधरी अपने फैन्स के लिए हमेशा एनर्जी से भरा डांस करती हैं। सपना चौधरी के फैन्स उनकी इस एनर्जी को सलाम करते हैं। ऐसे में फैन्स सपना को ‘हरियाणा की शान’ कहकर भी पुकारते हैं। सपना के ड्रेसिंग स्टाइल और उनके डांस स्टेप्स के कॉम्बिनेशन से तो दर्शक हमेशा खुश रहते हैं, तभी तो सपना को अब ‘देसी क्वीन’ भी कहा जाने लगा है। सपना का हाल ही में एक और वीडियो सामने आया है जिसमें सपना चौधरी काले रंग का सूट पहने हरियाणवी गाने ‘तेरे हाथ कदी ना आणी’ गाने पर डांस करती दिख रही हैं। सपना चौधरी का डांस इस गाने में देखने लायक है। ऐसे में फैन्स सपना का ये जबरदस्त डांस देख उनकी खूब तारीफें करते हैं।

सपना के डांस की तारीफें करते हुए एक फैन ने लिखा-‘सपना जी ये अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस था।’ सपना का एक चाहने वाला लिखता- ‘आप कितना अच्छा नाचती हो।’ सपना को देश से बाहर भी खूब पसंद किया जाता है। ऐसे में सपना की एक फैन कहती कि वह थाईलैंड से है और सपना को बहुत पसंद करती है। देखें सपना चौधरी का ये धमाकेदार डांस वीडियो:-

सपना चौधरी के डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जाता है। सपना चौधरी के आए दिन एक से बढ़कर एक हरियाणवी गाने पर डांस परफॉर्मेंस देखने को मिल जाते हैं। सपना के ये वीडियो काफी वायरल भी होते नजर आते हैं। सपना फैनपेज इंस्टा पर आए दिन सपना से जुड़े एक्सक्लूजिव वीडियोज भी शेयर करते रहते हैं। कुछ दिनों पहले सपना का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह हारमोनियम बजाती और सरगम गाती दिखी थीं।

सपना चौधरी बिग बॉस की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं। सपना अब टीवी का भी जाना पहचाना चेहरा हैं। इस शो की वजह से ही सपना की पॉपुलैरिटी में इजाफा हुआ था। बिग बॉस रिएलिटी शो के सीजन 11 में सपना चौधरी के साथ हिना खान, शिल्पा शिंदे, आकाश, पुनीश और बंदगी कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आए थे।

सभी मिलके अकसर लड़ाई झगड़ा करते दिखते थे। वहीं सभी मिलकर बातचीत करते और खाना पीना करते दिखते थे।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)