Sapna Choudhary: सपना चौधरी के गाने आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहते हैं। हाल ही में 4 दिन पहले सपना चौधरी का एक गाना सामने आया है। इस गाने को अब तक 2.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। हो सकता है ये गाना आपने पहले सुना हो, लेकिन गाने का वीडियो अब सामने आया है जिसमें सपना चौधरी बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
गाने का नाम है- ‘मेरा के नाप्पेगा भरतार’। गाने को गाया देव कुमार देवा औऱ कवीता शोबू ने है। गाने की स्टार कास्ट है- सपना चौधरी, देव कुमार देवा। गाने को लिखा है- विनोद मोरखेरिया ने औऱ संगीत आरके क्रू का है। इस हरियाणवी गाने को डायरेक्ट किया है दिपेश गोयल ने। सपना चौधरी गाने में जम कर डांस करती दिख रही हैं।
वहीं गाने में सपना की लाइनें बड़ी शानदार हैं जैसे- ‘मेरा के देखेगा भरतार मैं ते शीशा लेकर आई’। गाने में और भी ऐसी कई लाइनें हैं। सपना चौधरी के पीछे आसमां डांस ग्रुप डांस कर रहा है। गाने की लोकेशन भी जबरदस्त है।
सपना चौधरी के इस गाने को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं तभी तो 4 दिन में गाने को मिलियन व्यूज मिल गए। इस गाने को देख कर फैंस कह रहे हैं कि सपना और देव की जोड़ी हमेशा स्क्रीन पर कमाल करती है। तो किसी ने कहा- सपना जी आपका हरियाणवी लुक इस गाने में जबरदस्त लग रहा है। एक यूजर ने कहा- हरे रंग का दुपट्टा और उसपर कमाल की कढ़ाई सपना लाजवाब लग रही हो। एक यूजर कहता- सपना जी इसमें राजस्थानी गाने की झलक देखने को भी मिल रही है। तो किसी ने कहा- अपनी संस्कृति जिंदा रखी है हरियाणा ने।

