हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी अपने स्टेज परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं। भोजपुरी और पंजाबी सिनेमा में भी अपने आइटम नंबर्स का तड़का लगा चुकीं सपना चौधरी की देशभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। एक बार फिर से सपना ने अपने देसी ठुमकों से लोगों को दीवाना बना दिया है। हाल ही में सपना चौधरी कोलकाता पहुंची थीं, जिनका स्टेज शो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

परफॉर्मेंस के दौरान सपना चौधरी ने पिंक और ग्रीन कलर का लहंगा और चोली पहना रखा था। वीडियो में सपना चौधरी के  ‘छोरी बड़ी बिंदास’ गाने में डांसिंग मूव्स देखने लायक हैं। सपना के नए वीडियो को देखने के बाद उनके फैन्स बेहद खुश हैं और उनके डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सपना के इस वीडियो को उनके एक फैन पेज ने शेयर किया है। इसरके पहले सपना के तेरी आंख्या का यो काजल डांस वीडियो भी लोगों को खूब पसंद आया था।

https://www.instagram.com/p/Br8HkrAA8de/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Br73k1tAdy7/?utm_source=ig_embed

सपना चौधरी को हरियाणा की पॉप सेंसेशन के नाम से भी जाना जाता है। सपना चौधरी को देश के अलावा विदेशों में भी लोग जानते हैं। यही कारण है कि हाल ही में उनके एक गाने पर अमेरिकी डांसर ने वीडियो बनाकर यू-ट्यूब पर शेयर किया था। सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग की बात करें तो इंस्टाग्राम पर उन्हें करीब 10 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं तो वहीं फेसबुक पेज पर भी फॉलोवर्स की संख्या लाखों में है।

सपना चौधरी ने बॉलीवुड फिल्म ‘नानू की जानू’ और ‘वीरे की वेडिंग’ जैसी फिल्मों में आइटम नंबर किया था। इसके अलावा उन्हें भोजपुरी फिल्म ‘बैरी कंगना’ में डांस करते हुए देखा जा चुका है। डांस से लोगों को दीवाना बना चुकीं सपना चौधरी ने ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है।

पहली बार स्टायलिश अंदाज में नजर आईं सपना चौधरी, वायरल हो रहीं तस्वीरें