Sapna Choudhary New Dance Video (सपना चौधरी हरियाणवी सॉन्ग डांस वीडियो): सपना चौधरी अपने अनोखे डांसिंग स्टाइल से पूरे देश का दिल जीत चुकी हैं। हरियाणवी के अलावा सपना चौधरी को भोजपुरी और पंजाबी गानों में भी ठुमके लगाते हुए देखा जा चुका है। डांसिंग और सिंगिंग में हाथ अजमाने के बाद अब सपना चौधरी ने एक्टिंग की ओर रुख किया है। सपना चौधरी की फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ को लेकर फैन्स जहां खासा उत्साहित हैं तो वहीं एक हरियाणवी गाना सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है। सपना चौधरी का अंदाज, डांसिंग मूव्स और एक्सप्रेशन्स देखने लायक है।

सपना चौधरी के इस गाने के बोल हैं- ‘मैं धर्मेंद्रर तू हेमा मालिनी..’। सपना चौधरी के गाने को अबतक 10 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। गाने को हजारों लोगों ने लाइक किया है और कमेंट बॉक्स में सपना चौधरी के डांस की तारीफ भी की है। एक फैन ने लिखा- डांस करना सीखना है तो सपना चौधरी से सीखो। वहीं कई लोगों ने सपना चौधरी की अदाओं की तारीफ की है। गाने में ऑरेज और ग्रे कलर के सूट में नजर आ रहीं सपना चौधरी की एनर्जी देखने लायक है।

सपना चौधरी टीवी के चर्चित शो बिग बॉस-11 का हिस्सा बनी थीं। इस शो के बाद सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी में जबरदस्त इजाफा हुआ था। इंस्टाग्राम पर सपना चौधरी के 10 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं। यही कारण है कि सपना कोई भी तस्वीर या वीडयोज शेयर करती हैं तो वहीं कुछ ही समय में वायरल हो जाता है। फेसबुक में भी सपना चौधरी को लाखों लोग फॉलो करते हैं। सपना चौधरी की लोगों की दीवानगी ऐसी है कि सपना जहां जाती हैं वहां लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब रहते हैं।