Sapna Choudhary’s Akh Da Nishana Punjabi Song: पंजाबी फिल्म ‘डीएसपी देव’ का एक गाना इस समय सुर्खियों में बना हुआ है। ‘अंख दा निशाना’ गाने में हरियाणा की मशहूर डांसर सिंगर सपना चौधरी नजर आ रही हैं। इस आइटम नंबर में सपना चौधरी के डांस मूव्स ने यूट्यूब पर काफी धमाल मचा रखा है। मन्नत नूर की आवाज में रिकॉर्ड किए गए इस गाने पर सपना चौधरी एक अलग स्वैग में नजर आ रही हैं। उनके इस आइटम नंबर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। अब तक 15 लाख से ज्यादा लोगों ने इस गाने को देख-सुन चुके हैं। सपना चौधरी को डांस में महारत हासिल है। वह किसी भी गाने को अपने डांस से लोगों के बीच लोकप्रिय बना देती हैं। सपना चौधरी के देशभर में चाहने वाले हैं। ऐसे में उनके गाने थोड़े दिनों में ही काफी सुर्खियां पा लेती हैं।

बता दें सपना चौधरी इससे पहले भी पंजाबी फिल्म जग्गा जोगी में आइटम नंबर दे चुकी हैं। ‘बिल्लोरी अंख’ गाने में वह पहले ही अपने जलवे बिखेल चुकी हैं। सपना अब एक बार फिर से अंख दा निशाना से लोगों के दिलों को निशाना बना रही हैं। इसके साथ ही वह पंजाबी फिल्म में एक्टिंग कर चुकी हैं। ‘सुबेदारा जोगिंदर सिंह’ नाम की पंजाबी फिल्म में सपना नजर आ चुकी हैं। सपना ने हाल ही में अपने एक और गाने बावली टरेड की चर्चा की थी जिसके व्यूज 2 मिलियन से उपर हो चुके हैं। लोगों के प्यार के प्रति सपना ने अपने इंस्टाग्राम पर आभार व्यक्त करते पोस्ट भी लिखा था।

फिल्म डीएसपी देव 5 जुलाई को पंजाब समेत दुनिया के विभिन्न देशों में रिलीज होगी। फिल्म की कहानी समाज राजनीतिज्ञ, सरकार-दरबार जैसे विषयों के इर्द-गिर्द बुनी गई है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे देव खरौड़ की माने तो ‘डीएसपी देव’ पंजाबी सिनेमा के इतिहास में बनी पहली खालिस एक्शन मूवी है, जिस को हकीकत के अंग-संग करने के लिए अति-आधुनिक फैटम कैमरों की मदद के साथ फिलमाआ गया है। फिल्म नौजवान पीढ़ी को पुलिस और सरकारी तंत्र के जरिए एक सार्थक संदेश की कोशिश करती नजर आएगी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)